November 23, 2024

कोरोना को भगाना हैं, जीवन में योग अपनाना हैं – विकास उपाध्याय

0

अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव विकास उपाध्याय ने किया योगा एवं प्राणायाम अभ्यास

छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी द्वारा योग के प्रति जागरूकता एवं प्रचार-प्रसार से प्रदेश की जनता हुई लाभान्वित,कहा भारत देश की संस्कृति को विश्व स्तर में विशेष पहचान दिलाने में योग की अहम भूमिका

रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि एवं मानसिक शांति के लिए सम्पूर्ण विश्व ने अपनाया योग का मार्ग, कोरोनाकाल में समस्त मानवजाति के जीवन का बना महत्वपूर्ण हिस्सा

21 जून,सोमवार/ रायपुर अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं रायपुर पश्चिम के विधायक विकास उपाध्याय ने क्षेत्रवासियों के साथ योगा एवं प्राणायाम का अभ्यास किया। “कोरोना को भगाना हैं, योग को अपने जीवन में अपनाना हैं” कहते हुए विधायक महोदय ने बताया कि छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी द्वारा योग के लिए लगातार किये जा रहे प्रचार-प्रसार से प्रदेश की जनता में योग के प्रति रुझान बढ़ा हैं जिसके परिणामस्वरूप आज अनेको-अनेक जनता योग से लाभान्वित हो रही हैं। प्राचीन काल से ही हमारा देश अपनी कला एवं संस्कृति से समृद्ध रहा हैं, विश्व स्तर पर योग ने भारत देश को विशेष पहचान दिलाई हैं। कोरोनाकाल में योगा एवं प्राणायाम ने विश्व भर की जनता की रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि तथा मानसिक शांति बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई हैं। रायपुर पश्चिम विधानसभा के अलग अलग क्षेत्रों में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम हुए जिसमे क्षेत्र की जनता ने योग की महत्ता को समझते हुए स्वयं से बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *