मंत्री श्रीमती भेंड़िया ने सभी नागरिकों को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की दी बधाई
सकारात्मक ऊर्जा और प्रतिरोधक क्षमता के लिए अपनाएं योग: श्रीमती भेंड़िया
रायपुर, 20 जून 2021/महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री श्रीमती अनिला भेंड़िया ने सभी नागरिकों को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं दी है। अपने शुभकामना संदेश में श्रीमती भेंड़िया ने कहा है कि भारत में योग को प्राचीन काल से अपनाया गया है। यह हमारे अंदर शारीरिक शक्ति के साथ ही सकारात्मक ऊर्जा का संचार करता है। इसे निरोग और स्वस्थ जीवन शैली का आधार माना गया है। वर्तमान में घटती शारीरिक प्रतिरोधकता, तनाव युक्त व्यस्त जीवन शैली को व्यवस्थित करने के लिए योग का महत्व और अधिक बढ़ जाता है। कोरोना काल में योग शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए बहुत लाभदायक है। समाज के सभी लोगों में योग के प्रति जागरूकता की आवश्यकता है जिससे एक स्वस्थ समाज का निर्माण हम कर सकें। समाज कल्याण विभाग योग आयोग के साथ इसके लिए निरंतर प्रयासरत है। कोविड काल में वर्चुअल योग कक्षाओं के माध्यम से लोगों को लाभ पहुंचाया जा रहा है। श्रीमती भेंड़िया ने लोगों से अपील की है कि योग को अपनाएं ताकि हम मजबूत और स्वस्थ प्रदेश और देश के निर्माण में सहयोगी बन सकें।