मुख्यमंत्री ने वर्चुअल कार्यक्रम में कांकेर जिले में 152 करोड़ 59 लाख रूपए की लागत के 145 कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया
रायपुर. 19 जून 2021/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज यहां अपने रायपुर निवास कार्यालय में आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम में कांकेर जिले में 152 करोड़ 59 लाख रूपए की लागत के 145 कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इनमें 105 करोड़ 23 लाख रूपए की लागत के 38 कार्यों का लोकार्पण और 47 करोड़ 36 लाख रूपए की लागत के 107 कार्यों का भूमिपूजन किया गया। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में राज्य शासन की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से सीधे संवाद भी किया।
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्री गुरू रूद्रकुमार, कृषि मंत्री श्री रविन्द्र चौबे, उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा, स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह टेकाम, सांसद श्रीमती फूलोदेवी नेताम, मुख्यमंत्री के सलाहकार श्री राजेश तिवारी, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव श्री सुब्रत साहू, सचिव श्री सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेशी रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास में उपस्थित थे। विधानसभा के उपाध्यक्ष श्री मनोज सिंह मंडावी, संसदीय सचिव श्री शिशुपाल शोरी, विधायक श्री अनूप नाग वर्चुअल रूप से कार्यक्रम में जुड़े।