November 25, 2024

छत्तीसगढ़ में युवा बेरोजगारों की फौज,प्रदेश में रोजगार के लाले, युवा नीति फेल:भगवानु नायक

0

JOGI EXPRESS

रायपुर, छत्तीसगढ़ । जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे)  प्रवक्ता भगवानू नायक ने कहा है कि तीन बार की भाजपा सरकार रहने के बावजूद छत्तीसगढ़ में बेरोजगारों की फौज हैडॉक्टर बी.आर. अंबेडकर अस्पताल रायपुर में हाल में हुई वार्ड बॉय की भर्ती में  10000 से अधिक बेरोजगार पहुंच गए जिस पर नियंत्रण करने के लिए पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा जब की निर्धारित पद करीब 700 के आसपास ही था। छत्तीसगढ़ सरकार लगातार शिक्षित युवाओं की उपेक्षा कर रही है कभी बेरोजगारी भत्ता के वादे की घोषणा कर सत्ता प्राप्त करने वाली यह सरकार अब बेरोजगारी की समस्या को लगातार अनदेखी कर रही है इन 14 वर्षों में बेरोजगारों की संख्या 20 लाख  से अधिक हो गई है इतना ही नहीं सरकार ने शिक्षित बेरोजगारों का अपमान करने के लिए आउटसोर्सिंग भी की जिसका  जनता कांग्रेस ने विरोध किया । नायक का कहना है कि हाल में राजधानी आई भारतीय जनता युवा मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूनम महाजन ने छत्तीसगढ़ सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार ने युवाओं के लिए काफी कुछ किया है। नायक ने पूनम महाजन की बातों का खंडन करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की सरकार स्किल डेवलपमेंट के मामले में पूरी तरीके से फेल है।  सरकार की सारी योजनाएं जो स्किल डेवलपमेंट के लिए संचालित है पूरी तरह से फ्लॉप है। लाइवलीहुड कॉलेज में पढ़ने वाले और वहां से पास आउट होने वाले एक भी युवा स्वयं का रोजगार करने के लिए सक्षम नहीं है। नायक ने कहा लाइवलीहुड कॉलेज में पढ़ने वाली आदिवासी बच्चियों को शराब परोसने और उसे वेटर तक का काम कराने का काम सरकार ने करवाई  है ये बातें भी समाचार पत्रों के माध्यम से जानने को मिला। दुनियाभर में ढिंढोरा पीट पीटकर युवा नीति के बारे में भारतीय जनता युवा मोर्चा ने जगह-जगह शिविर लगाकर सलाह ली उसे बकायदा मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह को सौंपा लेकिन आज की स्थिति में उन सलाह का सरकार ने क्या किया यह भाजयुमो के पदाधिकारी बता  बताएं।  नायक ने आरोप लगाते हुए कहा छत्तीसगढ़ के युवाओं से सलाह लेकर सरकार ने उन्हें उसे कचरे के ढेर में फेंक दिया।  नायक का कहना है कि  युवा नीति के नाम पर भाजयुमो ने अपना प्रचार प्रसार किया राज्य सरकार ने अपनी झूठी वाहवाही लूटी वास्तविकता यह है कि सरकार युवा नीति के मामले में पूरी तरीके से फेल है । छत्तीसगढ़ में मजबूत युवा नीति नहीं हैइसलिए छत्तीसगढ़ में लगातार बेरोजगारी बढ़ रही है । उन्होंने कहा छत्तीसगढ़ के युवा इस बात को लेकर आक्रोशित है वह सरकार की नौटंकी को भली भांति समझते हैं । इसका खामियाजा भाजपा को आगामी विधानसभा चुनाव में देखने को मिलेगा। प्रदेश के युवा जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के साथ है जब हमारी सरकार बनेगी स्थानीय युवाओं को प्राथमिकता दी जाएगी और सभी बेरोजगारों को योग्यता के अनुरुप तत्काल काम दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed