November 22, 2024

मुख्यमंत्री बघेल 19 जून को पंडित माधवराव सप्रे जयंती समारोह का करेंगे वर्चुअल उद्घाटन

0

डॉ. कुसुम खेमानी को पंडित माधवराव सप्रे छत्तीसगढ़ मित्र साहित्यिक पत्रकारिता सम्मान से करेंगे सम्मानित

रायपुर, 18 जून 2021/ पंडित माधवराव सप्रे की 150 वीं जयंती 19 जून के अवसर पर शाम 6 बजे मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ‘‘हिंदी का लोकतंत्र’’ विषय पर आयोजित दो दिवसीय आॅनलाइन अंतरराष्ट्रीय वेबिनार में शामिल होंगे और वर्ष भर चलने वाले जयंती समारोह का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे। समारोह का आयोजन छत्तीसगढ़ मित्र पत्रिका द्वारा संस्कृति विभाग की सहायता से किया जा रहा है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री बघेल हिंदी की वरिष्ठ साहित्यकार और भारतीय भाषा परिषद् कीे अध्यक्ष डाॅ. कुसुम खेमानी को वर्ष 2021 के पंडित माधवराव सप्रे छत्तीसगढ़ मित्र साहित्यिक पत्रकारिता सम्मान से सम्मानित करेंगे। डॉ. कुसुम खेमानी को वागर्थ पत्रिका के निरंतर प्रकाशन, भारतीय भाषा परिषद् के माध्यम से हिंदी की अतुलनीय सेवा और साहित्यिक योगदान के लिए सम्मानित किया जा रहा है। 
समारोह में मुख्यमंत्री श्री बघेल पंडित माधवराव सप्रे पर केंद्रित छत्तीसगढ़ मित्र के विशेष अंक और एक पुस्तक का विमोचन भी करेंगे। इस अवसर पर देश के वरिष्ठ संपादक श्री श्रवण गर्ग हिंदी पत्रकारिता का लोकतंत्र विषय पर मुख्य वक्तव्य देंगे। वेबिनार के प्रथम सत्र की अध्यक्षता कुलपति डॉ. केशरी लाल वर्मा करेंगे। इस सत्र में डॉ. सुशील त्रिवेदी, बुल्गारिया से डॉ. आनंद वर्धन शर्मा, नार्वे से डॉ. शरद आलोक और भोपाल से श्री श्रवण गर्ग विचार व्यक्त करेंगे। 20 जून को सुबह 11 बजकर 30 मिनट से आयोजित सत्र में अनेक विद्वानों को हिंदी नवजागरण, हिंदी की आधुनिकता आदि विषयों पर व्याख्यान के लिए आमंत्रित किया गया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *