December 15, 2025

विश्वास, विकास की विजय है: कौशिक

0
KOUSHIK1

JOGI EXPRESS

रायपुर। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने हिमाचल प्रदेश और गुजरात चुनाव की विजय को विश्वास और विकास विजय बताया है। उन्होंने कहा प्रधामंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के कुशल नेतृत्व से हमारी ऐतिहासिक जीत हुई है। उन्होंने इस जीत के लिए पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता और मतदाताओं के प्रति आभार माना है। उन्होंने कहा कि आज 18 दिसम्बर गुरू घासीदास बाबा की जयंती हम सबके लिए उत्सव और संकल्प का दिवस है।यह आज की ऐतिहासिक जीत भी गुरू घासीदास बाबा के आशिर्वाद का प्रतिफल है। उन्होंने कहा कि हमारी लगातार जीत से अब देश कांग्रेस मुक्त हो रहा है |
राष्ट्रीय महामन्त्री सुश्री सरोज पाण्डेय ने कहा की दोनों राज्यों के चुनाव में पार्टी के जीत से तय हो गया है कि लगातार कांग्रेस को जनता नकार रही है |भाजपा विकास के प्रतिक रूप सबके बीच एक मजबूत विकल्प है, और हम मजबूत विचारधारा के साथ समाज में अन्त्योदय की स्थापना के लिए सक्रियता से जुटे हुए है | उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को जीत के लिए हार्दिक शुभकामनायें प्रेषित की है |
राष्ट्रीय अनुसूचित जाति मोर्चा अध्यक्ष रामविचार नेताम ने दोनों राज्यों के परिणामों को मोदी सरकार के सबका साथ – सबका विकास एजेंडा की जीत बताते हुए कहा कि नतीजों ने राहुल गाँधी के नेतृत्व पर प्रश्न चिन्ह लगा दिया है । इस जीत के लिये उन्होंने प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी जी तथा राष्ट्रीय अमित शाह जी को बधाई दी ।
इस जीत पर भाजपा प्रदेश महामंत्री संतोष पांडेय, गिरधर गुप्ता, डा. सुभाऊ कश्यप, प्रदेश  प्रवक्ता शिवरतन शर्मा, भूपेन्द्र सवन्नी, सच्चिदानंद उपासने, श्रीचंद सुन्दरानी, संजय श्रीवास्तव, सहित पार्टी पदाधिकारी व सांसद और विधायकों ने बधाई दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *