भाजपा मोर्चा ,प्रकोष्ठ, प्रकल्प ने आज कांग्रेस सरकार को उनके वादाखिलाफी के लिए घेरा
आप बना नही पा रहे , हमने बनाया उसका उद्घाटन भी आप नहीं कर पा रहे हैं – राजेश मूणत
रायपुर ! भारतीय जनता पार्टी के वादाखिलाफी अभियान के तहत आज भाजपा के सभी मोर्चा ,प्रकोष्ठ और प्रकल्प के कार्यकर्ताओं ने विभिन्न जगहों पर जाकर ‘वादा निभाओ रथ’ ‘हस्ताक्षर अभियान’ ‘बेरोजगारी भत्ता फार्म भरवाना’ शराब की खाली बोतल रखकर प्रदर्शन किये ।
भाजपा के पूर्व मंत्री व प्रवक्ता राजेश मूणत खमतराई, दीनदयाल उपाध्याय नगर, तिलक नगर में जनता के बीच जाकर प्रदेश सरकार से कहा कि अगर आप कुछ नहीं करेंगे तो सवाल तो पूछे जाएंगे। फिर आप चाहे जितना दमन करें। भाजपा प्रवक्ता ने पूछा कि गोगांव रेलवे अंडर ब्रिज 1 साल में पूरा होने वाला था। आज ढाई साल हो गए उस कार्य में कोई प्रगति नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि ढाई वर्ष के कार्यकाल में आपने एक भी निर्माण कार्य नहीं किए हैं। हमारी सरकार में जो निर्माण कार्य हुए थे उसका उद्घाटन भी नहीं करवा पा रहे हैं। ऐसी सरकार को प्रदेश हित हटाना ही होगा।
भाजपा रायपुर जिला महिला मोर्चा कि वादा निभाओ रथ को रायपुर सांसद सुनील सोनी और महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती शालिनी राजपूत ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । इस अवसर पर सांसद सुनील सोनी ने कहा कि भूपेश बघेल आज अपने केंद्रीय नेतृत्व को भी तवज्जो नहीं दे रहे हैं राहुल गांधी के निर्देश के बावजूद प्रदेश में मौत के आंकड़ों के मामले में भ्रष्टाचार जारी है। सत्ता और संगठन के तालमेल से भ्रष्टाचार करके इस सरकार ने उन्होंने गरीब जनता के हक में डाका डाला है।
महिला मोर्चा वादा निभाओ रथ के माध्यम से जिला अध्यक्ष सीमा साहू, महामंत्री स्वप्निल मिश्रा, व महिला मोर्चा की कार्यकर्ता बहने सरकार से महिलाओं से किए वादे की याद दिलाते हुए शीघ्र वादा पूरा करने की मांग करेंगी । यह रथ आज और कल रायपुर के सभी वार्डों में घूमकर भूपेश सरकार द्वारा महिलाओं से किए वादों की प्रति बांटेगी।
भाजपा रायपुर जिला पिछड़ा मोर्चा जिला अध्यक्ष सुनील चौधरी के नेतृत्व में रायपुर उत्तर विधानसभा व ग्रामीण विधानसभा के 8 मंडलों के 16 स्थानों पर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया । पंडरी बस स्टैंड के पास ओवरब्रिज के नीचे जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी की उपस्थिति में पिछड़ा वर्ग मोर्चा ने शराब की खाली बोतल लेकर प्रदर्शन किया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी ने कहा कि इस शराब ने इस प्रदेश के लाखों परिवार को आर्थिक रूप से खोखला कर दिया है और इन गरीबों का सारा पैसा सरकार के नुमाइंदों के जेबो में चला गया है।
भारतीय जनता युवा मोर्चा ने प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू ,प्रदेश मंत्री अमित मैसेरी, जिला अध्यक्ष गोविंदा गुप्ता, महामंत्री राहुल राव ,अर्पित सूर्यवंशी, तुषार चोपड़ा, की उपस्थिति में तात्या पारा, सिविल लाइन ,डीडी नगर, सिद्धार्थ चौक, फाफाडीह में बेरोजगारों से किये छल के खिलाफ प्रदर्शन किया। युवा मोर्चा के प्रदर्शन में युवाओं ने वीडियो जारी कर भूपेश बघेल से रोजगार देने व ढाई हजार रुपए बेरोजगारी भत्ता देने की मांग की।
एनजीओ प्रकोष्ठ ने प्रदेश संयोजक सुरेंद्र पाटनी व जिला अध्यक्ष विजय जयसिंघानी की उपस्थिति में मरीन ड्राइव में लोगों से मिलकर भूपेश सरकार के ढाई वर्ष की नाकामियों से अवगत कराया। व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक लाभचंद बाफना वरिष्ठ नेता केदार गुप्ता जिला संयोजक विनय बजाज ने कांग्रेस सरकार के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान चलाया। रायपुर सांसद सुनील सोनी की उपस्थिति में आरटीआई प्रकोष्ठ जिला संयोजक मंजुल मयंक श्रीवास्तव ने पचमढ़ी नाका चौक में प्रदर्शन किया। व्यवसायिक प्रकोष्ठ जिला संयोजक सचिन सिंघल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने लाखे नगर चौक में, शिक्षा प्रकोष्ठ ने प्रदेश सह संयोजक विजय शर्मा, जिला संयोजक पुष्पेंद्र उपाध्याय व श्रीमती दीप्ति सोनी के उपस्थिति में रामसागर पारा में जनता से सघन संपर्क कर नाकामियों को उजागर किया।
आज के विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम में जिला महामंत्री रमेश सिंह ठाकुर ओंकार बैस, अशोक पांडेय, राजीव अग्रवाल, संजय श्रीवास्तव, अंजय शुक्ला, जिला उपाध्यक्ष सत्यम दुआ, जिला मीडिया प्रभारी अनुराग अग्रवाल, बजरंग खंडेलवाल,आशु चंद्रवंशी, अमरजीत छाबड़ा, योगी अग्रवाल, जिला मंत्री मुरली शर्मा,अकबर अली, गोपी साहू, हरीश ठाकुर,राजीव मिश्रा, श्यामा चक्रवर्ती ,श्रीमती मनीषा चंद्राकर , खेम कुमार सेन , सावित्री जगत, संजय तिवारी , राजीव मिश्रा , अनुराग अग्रवाल , राजीव चक्रवर्ती , दीना डोंगरे ,मडल अध्यक्ष ,गोरेलाल नायक, अर्चना शुक्ला, अनूप खेलकर, हंसराज विश्वकर्मा, सालिक सिंह ठाकुर, महेश शर्मा, प्रवीण कुमार देवड़ा, मुकेश पंजवानी, अनिल सोनकर, भूपेंद्र ठाकुर, प्रीतम ठाकुर, बी.निवास राव, होरीलाल देवांगन, जीतेन्द्र धुरंदर, ओमप्रकाश साहू, रविन्द्र सिंह ठाकुर मोर्चा अध्यक्ष – बजरंग ध्रुव, महादेव नायक, जसपाल सिंग रंधावा, सुनील चौधरी, गज्जू साहू, निगम के नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे , उपाध्यक्ष ममता साहू , महामंत्री विभा अवस्थी , शलेन्द्री परगनिहा , स्वनिल मिश्रा , कामिनी देवांगन , मिनी पांडेय , पदमा चंद्राकर , सावित्री जगत , मनीषा चंद्राकर , संगीता जैन, सुमन यादव , नीतू सोनी जी, तिलेश्वरी धुरंधर , प्रीति अग्रवाल, सीमा सिग , उर्मिला शर्मा, गीता रेड्डी,करुणा तिवारी, उपस्थित थे।