November 23, 2024

एफपीओ के माध्यम से किसान उत्पादक संगठन को मिला 41 लाख रुपये का टर्नओवर

0

रायपुर, 14 जून 2021/ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज जब वर्चुअल कार्यक्रम में कोरिया जिले के विकास कार्य के शिलान्यास एवं लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान योजनाओं के हितग्राहियों से चर्चा कर रहे थे इस दौरान जिले में किसान उत्पादक संगठन कोरिया के संचालक श्री फय्याज आलम से भी उनकी चर्चा हुई ।
श्री आलम ने मुख्यमंत्री श्री बघेल को बताया कि उनके खाद्य उत्पादन संगठन (FPO) से 573 किसान जुड़े हुए हैं, जिनमें 72 प्रतिशत किसान आदिवासी समुदाय से हैं । उन्होंने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि मुख्यमंत्री जी की सहायता से संगठन को डिस्टिलेशन, दाल मिल, राइस मिल,ऑयल मिल, और दूध प्रसंस्करण जैसे इकाई प्राप्त हुए । वे अपने उत्पादों को खादी इंडिया, ट्राइब्स इंडिया, खादी ग्रामोद्योग, हस्तशिल्प बोर्ड और फ्लिपकार्ट जैसे प्लेटफार्म्स के माध्यम से जन-जन तक पहुंचा रहे हैं । साथ ही सामूहिक बाड़ी से निकलने वाले हल्दी, लेमनग्रास, शकरकंद का विक्रय कृषि विज्ञान केंद्र के माध्यम से कर रहे है । श्री आलम ने मुख्यमंत्री को बताया कि अब उनके संगठन का लक्ष्य 1.5 करोड़ से 2 करोड़ रुपये का टर्नओवर हासिल करना है ताकि संगठन से जुड़ा हर एक किसान आर्थिक रूप से सशक्त हो । श्री आलम ने मुख्यमंत्री श्री बघेल को उनकी कृषक कल्याणकारी योजनाओं के लिए आभार व्यक्त किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *