जब से मोदी सरकार आयी है कमरतोड़ मंहगाई है।
रायपुर,प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता विकास तिवारी ने कहा कि आजादी के बाद देश मे थोक महंगाई दर (WPI Inflation) मई 2021 में रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच चुकी है. केंद्र की मोदी सरकार द्वारा आज सोमवार 14 जून को जारी आंकड़ों के मुताबिक मई में थोक महंगाई दर 12.94 फीसदी तक चली गई थी. इस तेजी की एक वजह मई 2020 का लो बेस भी है.
प्रवक्ता विकास तिवारी ने कहा कि खुदरा महंगाई दर मई में बढ़कर 6.3 फीसदी पर पहुंच गई है। सरकारी डेटा के मुताबिक, खाद्य चीजों की बढ़ी कीमतों की वजह से यह आरबीआई के लिए निर्धारित लक्ष्य के दायरे से बाहर चली गई है. अप्रैल में कंज्यूमर प्राइस इंडैक्स (CPI) 4.23 फीसदी रहा था. राष्ट्रीय सांख्यिकी आयोग (NSO) द्वारा जारी डेटा के मुताबिक, खाने पीने की चीजों में महंगाई की दर मई में 5.01 फीसदी रही, जो उसके पिछले महीने के 1.96 फीसदी से बहुत ज्यादा है।