निजी स्कूल के फीस को लेकर विकास उपाध्याय, कलेक्टर, जिला शिक्षा अधिकारी, पालक संघ एवं निजी स्कूल के संचालकों की बैठक
रायपुर। विकास उपाध्याय ने कहा कि पिछले दिनों प्रमुख शिक्षा सचिव आलोक शुक्ला जी से मिलकर निजी स्कूलों की फीस की समस्या को लेकर पालकों की मांगों से अवगत कराया गया था और एक सामंजस्य स्कूल और पालकों के बीच हो इसकी मांग रखी गई थी। उसी कड़ी में आज विकास उपाध्याय, कलेक्टर, जिला शिक्षा अधिकारी, पालक संघ एवं निजी स्कूल के संचालकों की एक बैठक रेड क्राॅस भवन कलेक्ट्रेट में हुई।
विकास उपाध्याय ने बताया की पूर्व से ही स्कूलों के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त थे, जिसकी जानकारी पालकों को नहीं होती थी। अतः इन नोडल अधिकारियों के सम्पर्क नम्बर स्कूल के नोटिस बोर्ड में चस्पा होगी, ताकि फीस को लेकर किसी भी प्रकार की परेशानी आने पर उसका निराकरण किया जा सके। विकास उपाध्याय ने कहा, कोरोना से पीड़ित परिवार जो फीस देने में असमर्थ हैं उसके लिए भी एक नियम बनाया जाएगा कि कैसे उस पीड़ित परिवार के बच्चों को फीस में राहत या अन्य मदद हो सकती है।