November 23, 2024

मुख्यमंत्री 15 जून को सरगुजा और बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में 324.42 करोड़ रूपए के 302 कार्यों का करेंगे लोकार्पण-भूमिपूजन

0
रायपुर, 14 जून 2021/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल 15 जून मंगलवार को दोपहर 12 बजे अपने रायपुर निवास कार्यालय में आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम में सरगुजा और बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में 324 करोड़ 42 लाख 88 हजार रूपए की लागत के 302 कार्याें का लोकार्पण-भूमिपूजन करेंगे। इनमें 107 करोड़ 56 लाख 77 हजार रूपए की लागत के 122 कार्याें का लोकार्पण और 216 करोड़ 86 लाख 12 हजार रूपए की लागत के 180 कार्याें का भूमिपूजन शामिल है। 

मुख्यमंत्री श्री बघेल सरगुजा जिले में 247 करोड़ 91 लाख रूपए के 107 विभिन्न विकास कार्यों का वर्चुअल लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे। इनमें 165 करोड़ 33 लाख रूपए की लागत के 82 कार्यों का भूमिपूजन और 82 करोड़ 58 लाख रूपए की लागत के 25 कार्यों का लोकार्पण शामिल है। 

इसी तरह मुख्यमंत्री बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में 76 करोड़ 51 लाख 88 हजार रूपए के विकास कार्यों का लोकार्पण-भूमिपूजन करेंगे। इनमें 24 करोड़ 98 लाख 76 हजार रूपए के 97 कार्यों का लोकार्पण और 51 करोड़ 53 लाख 12 हजार रूपए के 98 कार्यों का भूमिपूजन शामिल है।

सरगुजा जिले के लोकार्पण कार्यों में 2 करोड 20 लाख रुपए की लागत के लुड्रा विकासखण्ड के ग्राम चिरगा में 1.80 किलोमीटर में पुल सहित सड़क निर्माण, 4 करोड 27 लाख रुपए की लागत के लुड्रा विकासखण्ड के ग्राम धौरपुर में 3 किलोमीटर लंबाई के सड़क निर्माण, 26 करोड 68 लाख रुपए की लागत के उदयपुर के ग्राम जरहाडांड़ से मुंदराडांड़ तक 13 किलोमीटर लंबाई के सड़क निर्माण, 3 करोड 19 लाख रुपए की लागत के बतौली विकासखण्ड के ग्राम महेशपुर से बटईकेला तक 2.60 किलोमीटर लंबाई के सड़क निर्माण, 2 करोड रुपए की लागत के अम्बिकापुर विकासखण्ड के ग्राम दरिमा हवाई अड्डे का रनवे के बाद नाली का निर्माण कार्य, 8 करोड 13 लाख रुपए की लागत के अम्बिकापुर विकासखण्ड में कंचनपुर जलाशय में निर्माण कार्य, 18 करोड रुपए की लागत के बतौली विकासखण्ड में लैगू व्यपवर्तन में एलबीसी कार्य, 13 करोड 72 लाख रुपए की लागत के बतौली विकासखण्ड में मांड व्यपवर्तन कार्य और 3 करोड 24 लाख रुपए की लागत के लखनपुर विकासखण्ड के तिरकेला जलाशय में निर्माण कार्य शामिल है।

इसी तरह भूमिपूजन के कार्यों में 44 करोड रुपए की लागत के मां महामाया एयरपोर्ट का उन्नयन कार्य, 1 करोड़ रुपए की लागत के व्यवहार न्यायालय सीतापुर में न्यायिक कर्मचारी हेतु शासकीय आवास का निर्माण, 3 करोड़ रुपए की लागत से सीतापुर विकासखण्ड के ग्राम रजौटी में जल जीवन रेट्रोफिटिंग योजना, 3 करोड़ 38 लाख रुपए की लागत से सीतापुर विकासखण्ड में जल जीवन रेट्रोफिटिंग योजना, 2 करोड़ 47 लाख रुपए की लागत से सीतापुर विकासखण्ड में जल जीवन रेट्रोफिटिंग योजना, 2 करोड़ 18 लाख रुपए की लागत से सीतापुर विकासखण्ड के ग्राम देवगढ़ में जल जीवन रेट्रोफिटिंग योजना, 2 करोड़ 11 लाख रुपए की लागत से सीतापुर विकासखण्ड के ग्राम रायकेरा में जल जीवन रेट्रोफिटिंग योजना, 3 करोड़ 47 लाख रुपए की लागत से लंुड्रा विकासखण्ड में जल जीवन रेट्रोफिटिंग योजना, 2 करोड़ 60 लाख रुपए की लागत से बतौली विकासखण्ड में जल जीवन मिशन योजना अंतर्गत सोलर आधारित नल कनेक्शन कार्य और 2 करोड़ 35 लाख रुपए की लागत से अम्बिकापुर विकासखण्ड में जल जीवन मिशन योजना अंतर्गत सोलर आधारित नल कनेक्शन कार्य शामिल हैं।
मुख्यमंत्री श्री बघेल रामानुजगंज-बलरामपुर जिले में 76 करोड़ 51 लाख 88 हजार रूपए के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण-भूमिपूजन करेंगे। इनमें मुख्य रूप से जलाशय, स्टापडेम, पुल-पुलिया, नवीन पंचायत भवन एवं आंगनबाड़ी भवनों का लोकार्पण के साथ ही विभिन्न विकास कार्यों के भूमिपूजन शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *