भाजपाई मौत पर ओछी राजनीति करना बंद करें – कांग्रेस
महासमुंद, भाजपा जांच दल द्वारा घटना को शराब से जोड़े जाने पर ग्रामीणों ने सुनायी खरी-खोटी – घनश्याम तिवारी
रायपुर 12 जून 2021 विगत दिनों महासमुंद की एक ह्रदय विदारक घटना में 6 लोगो ने ट्रैन के सामने आकर आत्महत्या कर लिया था। घटना को प्रथम दृष्टया स्थानी पुलिस ने पारिवारिक वजह बताया। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी वरिष्ठ प्रवक्ता घनश्याम राजू तिवारी ने कहां की, 15 वर्षों की सत्ताधारी भाजपा, सत्ता लोलुपता में इतनी व्याकुल हो चली है कि उन्हें पारिवारिक कलह तथा स्वाभाविक मौतों में भी राजनीति करने से बाज़ नही आ रही है।
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा ली, 5 बेटियों के साथ आत्महत्या करने के मामले की जाँच के लिए भाजपा द्वारा गठित दल महासमुंद के बेमचा पहुंची। इस दल मे सांसद चुन्नीलाल साहू, विधायक शिवरतन शर्मा, पूर्व विधायकगण देवजी पटेल, रुप कुमारी चौधरी, डा विमल चोपडा, पूनम चन्द्राकर शामिल थे, भाजपा की जांच टीम, शराब को घटना की प्रमुख वजह बताने पर जोर आजमाईश से ग्रामीण बेहद नाराज होकर इस पर राजनीति न करने को लेकर खरी खोटी सुनाई ओर नारेबाजी करने लगे, जिससे साबित होता है भाजपा मौत पर राजनीति करने का प्रयास कर रही है।
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता घनश्याम राजू तिवारी ने कहा कि, मृतका उमा साहू और उसके पति केजराम के बीच होने वाले विवाद और पारिवारिक कलह मुख्य कारण था। मृतिका उमा साहू को उसके ससुराल वाले मकान के नाम पर प्रताड़ित किया करते थे। यह बात मृतका उमा के भाई और मामा ने कही है, पुलिस ने आत्महत्या के इस मामले में उमा के पति केजराम को आत्महत्या के लिए प्रेरित करने के मामले में गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। हालाँकि गांव वालों का अब भी कहना है की, शराब को लेकर इस परिवार के बीच उन्होंने कभी भी कोई विवाद नहीं सुना, बल्कि सच तो यह है कि उमा को उसके ससुराल पक्ष के लोग प्रताड़ित किया करते थे।