मोदी की नाकामी छुपाने के लिए भाजपा ध्यान भटका रही है, तू इधर-उधर की बात ना कर यह बता कि कारवां क्यों लुटा
रायपुर/12 जून 2021। भाजपा की पत्रकार वार्ता पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा है कि नरेंद्र मोदी सरकार की चौतरफा विफलताओं को छिपाने के लिए भाजपा ध्यान भटकाने में लगी है। मोदी की विफलताओं से ध्यान हटाने के लिए राज्य सरकार पर भाजपा ने पत्रकार वार्ता लेकर झूठे आरोप मढ़ने का काम किया है। कांग्रेस ने पूछा है कि भाजपा नेता बतायें कि अच्छा काम कर रही छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार पर झूठे आरोप लगाने का निर्देश नागपुर से आया था या दिल्ली से ?
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा है कि पत्रकार वार्ता लेकर जितने आरोप भाजपा नेताओं ने लगाए हैं उनके लिए मूल रूप से मोदी सरकार ही जिम्मेदार हैं। छत्तीसगढ़ सरकार को कर्ज लेने के लिए बाध्य मोदी सरकार ने ही किया है। मोदी सरकार ने जीएसटी का छत्तीसगढ़ के हक का पैसा नहीं दिया। छत्तीसगढ़ के हक कोयले की रायल्टी का पैसा भी मोदी सरकार नहीं दे रही है। इतनी बड़ी कोरोना महामारी की फर्स्ट और सेकंड वेव का सामना टेस्टिंग फैसिलिटी बढ़ाने का काम छत्तीसगढ़ सरकार ने किया लेकिन आपदा प्रबंधन के लिए मोदी सरकार ने कोई राशि नहीं दी।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा है कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने कर्ज लिया है तो किसानों को कर्ज मुक्त करने के लिए, धान का दाम ₹2500 देने के लिये, प्रदेश के विकास के लिये। भाजपा सरकार ने तो 15 साल भ्रष्टाचार, कमीशनखोरी स्काईवॉक और एक्सप्रेसवे जैसे घटिया निर्माण में जनता के पैसे को बर्बाद किया।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने रमन सिंह से कहा है कि तू इधर-उधर की बात ना कर यह बता कि कारवां क्यों लुटा? भाजपा को तो छत्तीसगढ़ के मतदाता खारिज कर चुके हैं। 15 साल के शासन काल के बाद भाजपा को छत्तीसगढ़ के मतदाताओं ने 15 सीटों के लायक भी नहीं समझा। मोदी सरकार की विफलता महंगाई बढ़ती बेरोजगारी से ध्यान हटाने के लिए भाजपा द्वारा राज्य सरकार पर आरोप लगाने की भाजपा की कुचेष्टा छत्तीसगढ़ के लोग बखूबी समझ रहे हैं।