सिक्ख समाज ने की आत्मनिर्भर योजना की शुरूवात
प्रथम चरण में 2 ई रिक्शा और 1 दुग्ध पार्लर किया आबंटित
रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष व सिक्ख समाज छत्तीसगढ़ के संयोजक महेन्द्र सिंह छाबड़ा एवं सिक्ख समाज छत्तीसगढ़ के संयोजक व गुरुद्वारा स्टेशन रोड रायपुर के कार्यकारी अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह छाबड़ा ने एक सयुंक्त बयान में कहा कि कोरोना काल मे आर्थिक समस्याओं से जुझ रहे परिवारों को आत्मनिर्भर बनाने सिक्ख समाज छत्तीसगढ़ ने आज मीना कौर मल्होत्रा व अवतार सिह पनेसर को ई रिक्शा की चाबियां प्रदान कर व साथ ही साथ परमजीत कौर को देवभोग दुग्ध पार्लर की एजेंसी दिलवाकर आत्मनिर्भर योजना की शुरुआत की ।
संयोजक द्वय ने आगे कहा कि परिवार के किसी एक वयस्क को अगर आत्मनिर्भर बना दिया जाए तो सम्पूर्ण परिवार की राशन,शिक्षा, चिकित्सा की समस्या स्वतः हल हो जाएगी इसलिए हमारी कमेटी इसी दिशा में लगातार कार्य कर न केवल हितग्राहियों को रोजगार के अवसर तलाशने में बल्कि उसके क्रियान्वयन में पुरजोर मदद कर रही है
सिक्ख समाज छत्तीसगढ़ के मीडिया प्रभारी गुरमीत सिंह गुरदत्ता ने बताया कि आज के इस विशेष कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उत्तर विधानसभा के विधायक कुलदीप सिंह जुनेजा,निरंजन सिह खनूजा,दिलीप सिंह छाबड़ा,रघुबीर सिह छाबड़ा,इंदरजीत सिह छाबड़ा (सीनियर),इंदरजीत सिह छाबड़ा (जूनियर), मंजीत सिंह सलूजा,तेजिंदर सिह होरा,सतपाल सिंह खनूजा,त्रिलोचन सिह काले, कुलवंत सिंह अरोरा,भगत सिंह छाबड़ा, कुलदीप चावला, कल्याण सिंह पसरीजा,रजिंदर सिह सलूजा,हरकिशन सिह राजपूत,रिंकू रन्धावा,अमरजीत सिंह छाबड़ा, महेंदर सिह चावला,बलबीर सिंह छाबड़ा,गुरुद्वारा स्टेशन रोड के हेड ग्रंथी अमरीक सिंह सहित गुरुद्वारा देवपुरी व गुरुद्वारा स्टेशन रोड रायपुर की प्रबंधक कमेटियों के पदाधिकारी उपस्थित थे।