December 6, 2025

एक दिवसीय वर्चुअल वर्कशाप का आयोजन

0
IMG-20210604-WA0021

अनुपपूर( अविरल गौतम) मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश आईटी सेल प्रशिक्षण प्रभारी श्रीमति विभा विन्दू डोगरे का एक दिवसीय वर्चअल वर्कशाप का आयोजन अनुपपूर कांग्रेस नेता व्रिकमा सिंह के संयोजन में सम्पन्न हुआ । श्री सिंह ने बतायंे कि प्रदेश युवा कांग्रेस के महासचिव हरिओम यादव एवं मंदसौर कांग्रेस नेता राजेश भारती कार्यक्रम में प्रमुख भुमिका रही । आईटी सेल के प्रदेश प्रभारी विभा जी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर कार्यकर्त्ता किस तरह के समाग्री को पोस्ट करे और किस तरह के पोस्टों पर किसी भी तरह के कमेंट से बचे । इस वर्चअल वर्कशाप में शहडापेल से दीलिप सोनी,महीप सिंह चौहान , उदयभान यादव ,अनुपपूर से विजय साहू ,पुष्पेद्र रावत ,महेन्द्र ताम्रकार ,बुधनी से केशव चौहान ,रतलाम से सुनील पोरवाल जी आदि प्रमुख कार्यकर्ता भाग लिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *