आंनलाक की गाइड लाइन का पालन करें,भरत दुबे राजस्व एवं पुलिस ने मार्केट एवं वैक्सीन सेन्टर का किया निरीक्षण
बुढ़ार। मंगलवार को आंनलाक के दौरान नगर में अनूविभागीय पुलिस अधिकारी भरत दुवे अनूविभाग क्षेत्र का निरीक्षण किया। कोरोना कर्फ्यू के दौरान 1 जून को शासन के द्वारा कुछ जरूरी सामानों की दुकानों को खोलने का निर्देश दिया है,अनूविभागीय पुलिस अधिकारी भरत दुवे ने नगर के पुलिस पॉइंट स्थल एवं मार्केट का निरीक्षण करते हुए आम नागरिकों को हिदायत देते हुए कहा कि मास्क लगाकर घर से बाहर निकल, शोशल डिस्टेंस का पालन करें एवं शासन की गाइड लाइनओं का पालन करें और कोविड़ 19 वैक्सीन लगाने के बाद ही बाहर निकले कालेज तिराहे, अमलाई चौंक पर वाहनों की जांच करते हुए कोविड़ 19 वैक्सीन सेन्टर में सैकड़ों वाहनों चालकों को समझाइश देकर वैक्सीन लगवाने के लिए उन्हें जागरूक कर भेजा। एस डी ओं पी श्री दुबे ने यह भी कहा कि शासन की गाइड लाइन का उल्लघंन करते हुए पाये गये तो आपके विरुद्ध कार्रवाई की जा सकती है। वैक्सीन सेन्टर का किया निरीक्षण हायर सेकंडरी कन्या स्कूल में चल रहे कोरोना वैक्सीन सेन्टर का अनूविभागीय पुलिस अधिकारी भरत दुवे, एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट भरत दुवे ने संयुक्त रूप से निरीक्षण किया जहां लोग शोशल डिस्टेंस में नहीं थे जिन्हें समझाइश देकर शासन की नई गाइडलाइंस के बारे में बता कर जागरूक किया कन्या स्कूल में मंगलवार को 350 लोगों को कोविड़ 19 वैक्सीन लगीं नगर परिषद बुढ़ार के द्वारा आयोजित वैक्सीन सेन्टर में तहसीलदार भरत सोनी सी एम ओं शिवांगी सिंह बघेल स्वछता निरिक्षक अंजनी श्रीवास्तव सहित नपा के कर्मचारियों का सहयोग सराहनीय रहा।