November 23, 2024

बना रहे बेहतर स्वास्थ्य मित्रों ने राकेश तिवारी को दी उनके नेक कार्यो के लिए शुभकामनाएं

0

धनपुरी नगर में बीते 40 दिनों से जरूरतमंदों की सेवा कर रहे राकेश तिवारी को 26 मई की सुबह उनके ही मित्रों ने फल देकर उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना की। राकेश मित्र मंडली के सदस्य अतीक खान (बाबा), मोहम्मद इमरान (इम्मू), निल्लू पाल, धन्नु पाल, लकी अग्रवाल, हनी पाल राकेश तिवारी की हौसला अफजाई भी की। अतीक खान बाबा ने कहा कि आप जिस तरह से पीड़ित मानवता की सेवा कर रहे हैं इसके लिए आवश्यक है कि आप स्वस्थ रहें ताकि आगे आने वाले अनेक वर्षों तक नगर के जरूरतमंदों को धन्ना सेठों की दहलीज पर एड़ियां न रगडनी पड़े। लॉक डाउन की वजह से बंद पड़े कामकाज के कारण लोगों को आर्थिक समस्या का सामना करना पड़ रहा है ऐसे में दरवाजे दरवाजे जाकर लोगों को राशन उपलब्ध करा कर इस संकट की घड़ी में भी आप जरूरतमंदों के संकट मोचन बन रहे हैं। मोहम्मद इमरान ने कहा कि इस कठिन समय में जब लोग अपनों का ही साथ छोड़ रहे हैं ऐसे में सुबह से लेकर देर रात तक किए जाने वाले सेवाभावी कार्य के लिए हम सब आपके साथ हैं आप अपना स्वास्थ्य संभाले तभी जरूरतमंदों की सेवा भी होती रहेगी।

विनोद पाल ने जानकारी देते हुए बताया कि राकेश मित्र मंडली के द्वारा अब तक लगभग 10,000 से ज्यादा जरूरतमंदों को राशन के साथ ही दवा और दूसरी जरूरत के सामान को उपलब्ध कराया गया है। कोयलांचल क्षेत्र के ब्राह्मण की बेटी के विवाह में भी राकेश तिवारी मित्र मंडली ने एक भाई की तरह अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन किया। गृहस्थी का सारा सामान एकत्रित कर बिटिया के विवाह मे साक्षी बने। विनोद पाल ने यह भी अपील की है कि दूसरे समाजसेवियों को भी राकेश तिवारी मित्र मंडली से शिक्षा लेनी चाहिए, मानवता की सेवा ह्रदय से होनी चाहिए आज नगर को राकेश तिवारी मित्र मंडली जैसे ही समाजसेवी की जरूरत है ना की फोटोबाज छद्म समाजसेवियो की। जो मदद करने के बहाने ली गई तस्वीर किसी जरूरतमंद के जमीर को नीचा दिखाने की कोशिश भी हो सकती है। जरूरतमंदों का स्वाभिमान बरकरार रहे इसका भी प्रयास किया जाना चाहिए। वही धन्नू पाल ने राकेश तिवारी मित्र मंडली की प्रशंसा करते हुए बताया कि राकेश तिवारी मित्र मंडली आज महीनों से हर वर्ग के जरूरतमंदों के बीच पहुँच कर उनकी यथासंभव मदद कर रही यह इस महामारी में अतुल्यनीय कार्य सिर्फ राकेश तिवारी मित्र मंडली ही कर सकती है, मुझे यह बताने में गर्व हो रहा है कि तिवारी मित्र मंडली के योद्धा धनपुरी नगर के असली सपूत है।
नगर के युवा और संभ्रात परिवार में पले बढ़ेजिन्होंने अजमेर से इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी कर वापस धनपुरी नगर की सेवा में जुटे हुएअतिराज पाल ने बताया कि
राकेश तिवारी मित्र मंडली आज धनपुरी नगर के रोलमॉडल है, युवाओ को इस कठिन समय मे सेवाभाव व समर्पण की शिक्षा राकेश तिवारी मित्र मंडली से मिली, मेरी ओर से मित्र मंडली के पूरे योद्धाओं को सलाम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *