भाजपा का काम ही है फेक न्यूज़ बनाना और जनता को गुमराह करना : धनंजय
रायपुर : पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के द्वारा अपने ट्विटर अकाउंट में कांग्रेस पार्टी के नाम से जारी फर्जी पत्र को ट्वीट कर आरोप लगाने पर कांग्रेस ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने अपने ट्विटर में कांग्रेस संगठन के नाम से जारी फर्जी एवं फेक पत्र को ट्वीट कर स्तरहीन राजनीति करने काम किया है रमन सिंह के फर्जी ट्वीट से रमन सिंह के मानसिक दशा जनता के बीच उजागर हो गई है।
वैसे भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह का काम ही है फर्जीवाड़ा करना है जब वे मुख्यमंत्री थे तब 20लाख फर्जी राशन कार्ड के सहारा गरीबों के चावल में चोरी कर 36 हजार करोड़ का नाम घोटाला किया गया।नान घोटाला का पैसा मैडम सीएम और ऐश्वर्या रेसीडेंसी तक पंहुचाता था इसका उल्लेख नान डायरी में है।उस दौरान फर्जी विकास यात्रा निकालते थे और छत्तीसगढ़ के जनता को गुमराह करते रहे। विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा के आईटी सेल ने कांग्रेस के तत्कालीन प्रभारी महामंत्री गिरीश देवांगन एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी के नाम से एक फर्जी पत्र जारी किया था और जनता को गुमराह करने की कोशिश किया गया जिस की पोल खुल गई थी आज भी भाजपा के नेता गंगाजल के आड़ में फर्जी बयानबाजी करते हैं और झूठ फरेब की राजनीति करते हैं
भाजपा का आईटी सेल देश ही नहीं विदेश में भी फर्जी कामों के लिए जाना जाता है।अभी एक प्रतिष्ठित विदेशी पोर्टल एप का डुप्लीकेट वेब पोर्टल बनाकर भाजपा ने मोदी सरकार के चेहरे पर लगी कोरोना को लेकर लापरवाही बरतने और हर मोर्चे पर विफल होने असफलता की कालिख को पोछने का प्रयास किया जिसका पोल खुल गया और देश भर में भाजपा की थु-थु हुई।
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरकार के ढाई साल के कार्यकाल के बाद छत्तीसगढ़ में भाजपा मुद्दा विहीन हो चुकी है झूठ फरेब की राजनीति कर रही है और अपने झूठ को सत्य साबित करने के लिए फर्जी और फेक न्यूज़ का सहारा ले रही है वैसे भाजपा नेताओं की आदत हो गई है चाहे वेंटिलटर का मामला हो या सरकारी विभाग में खरीदी का मसला हो वैक्सीन आबंटन का मामला हो भाजपा के नेता झूठ फरेब की राजनीति कर रहे हैं और छत्तीसगढ़ की ढाई करोड़ जनता के सामने भाजपा नेताओं का पोल खुल रहा है ।