बैंक कर्मियों को घोषित किया जाए फ्रंटलाइन वारियर : विकास उपाध्याय
रायपुर। छत्तीसगढ़ संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ हुई बैठक में वैक्सीनेशन और कोविड-19 को लेकर कई महत्वपूर्ण सुझाव रखे, मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में मंत्रियों और विधायकों के साथ हुई इस बैठक में विकास उपाध्याय ने मुख्यमंत्री और प्रशासन को छत्तीसगढ़ में फैले कोविड- के प्रभावी नियंत्रण में सफल होने के लिए धन्यवाद देते हुए तीन महत्वपूर्ण सुझाव दिए है , विकास उपाध्याय के द्वारा रखे गए सुझावो इस बात को लेकर चिंता व्यक्त की गई कि शहरी क्षेत्रों में एपीएल कार्ड धारियों को वैक्सीनेशन के लिए वैक्सीन का कम कोटा मिलने की वजह से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है उन्होंने मोदी सरकार की छत्तीसगढ़ को वैक्सीन नहीं मुहैया कराने की नीति को राज्य के साथ सौतेला व्यवहार करार दिया है
विकास उपाध्याय ने सुझाव दिया कि क्योंकि शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में रहवासियों का विभिन्न वर्गों में अलग अनुपात है इसलिए छत्तीसगढ़ के नगर निगम के अंतर्गत रहने वाले ए पी एल कार्ड धारियों के लिए वर्तमान वैक्सीनेशन अभियान में वैक्सीन आवंटन को बढ़ाने जाने की जरूरत है उन्होंने शहरी क्षेत्रों में अंत्योदय और बीपीएल कार्ड धारियों की संख्या कम होने की वजह से एपीएल कार्ड धारियों के लिए वैक्सीन कोटा बढ़ाए जाने की वकालत की है इसके साथ ही विकास उपाध्याय ने कोविड-19 मित्रों के लिए खूबचंद बघेल स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत मिलने वाले लाभ के लिए दस्तावेज जी प्रक्रिया 72 घंटे में पूरा करने के नियम को शिथिल करने की मांग की है आज मुख्यमंत्री से चर्चा के दौरान विकास उपाध्याय ने फ्रंटलाइन वारियर की श्रेणी में बैंक कर्मी और मेडिकल स्टोर में काम करने वाले कर्मियों को भी शामिल करने की मांग मुख्यमंत्री के सामने रखी है इन तीनों महत्वपूर्ण सुझावों पर मुख्यमंत्री ने विचार कर निर्णय लेने का भरोसा दिलाया है ,,,,
प्रमुख सुझाव :-
1 शहरी क्षेत्रों में एपीएल कार्ड धारियों का वैक्सीन कोटा बढ़ाया जाए,, वैक्सीन आवंटन फॉर्मेट बदलने की मांग
2 खूबचंद बघेल योजना का कोविड-के लाभ के लिए 72 घंटे में आवेदन करने के नियम को शिथिल किया जाए
3 बैंक कर्मी और मेडिकल कर्मियों को फ्रंटलाइन वारियर में शामिल किया जाए