छत्तीसगढ़ में कोरोना से बचाव के लिए अब तक 59.36 लाख टीके लगाए गए
रायपुर. 10 मई 2021. प्रदेश में कोरोना से बचाव के लिए अब तक (9 मई तक) कुल 59 लाख 35 हजार 994 टीके लगाए जा चुके हैं। प्रदेश में तीन लाख 39 हजार 732 स्वास्थ्य कर्मियों में से तीन लाख दो हजार 171 स्वास्थ्य कर्मियों को, निर्धारित दो लाख 93 हजार 040 फ्रंटलाइन वर्कर्स के लक्ष्य के विरूद्ध दो लाख 99 हजार 298 फ्रंटलाइन वर्कर्स को, 45 वर्ष से अधिक उम्र के 58 लाख 66 हजार 599 नागरिकों में से 43 लाख 31 हजार 751 नागरिकों को टीका लगाया जा चुका है। इनके कवरेज का प्रतिशत क्रमशः 89, 102 और 74 है। विगत 1 मई से शुरू 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के टीकाकरण के अंतर्गत अब तक प्रदेश के एक लाख नौ हजार 869 युवाओं का भी टीकाकरण किया जा चुका है।