सिनीयर सिटीज़न के लिए ड्राईव इन वेक्सीनेशन की व्यवस्था के लिए मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री को लिखा पत्र-गिरीश दुबे
रायपुर ७ मई राजधानी रायपुर में कोरोना का टीकाकरण का कार्यक्रम जारी है।
सिनीयर सिटिज़न को टिका लगाने में आ रही दिक़्क़तों को ध्यान में रखते हुए शहर काँग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गिरीश दुबे ने मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री को पत्र लिखा।
शहर अध्यक्ष गिरीश दुबे ने कहाँ की सिनीयर सिटीज़न जो चल फिर नहीं सकते,जिनको संक्रमण का ख़तरा रहता है उनके लिए राजधानी रायपुर के किसी भी दो केंद्र में ड्राईव इन वेक्सीशन की व्यवस्था की जाएँ,जिससे वह अपनी गाड़ी में बैठे बैठे वेक्सीनेशन के साथ साथ रजिस्ट्रेशन भी करा सके।
गिरीश दुबे ने कहाँ की इस सुविधा से सिनीयर सिटिज़न को राहत मिलेगा। शारीरिक दूरी के साथ ही वो अपनी गाड़ी में ही रेस्ट करेंगे।
आंध्र प्रदेश और दुर्ग जिले में इस व्यवस्था की शुरुआत की जा चुकी है जो कि बहुत ही सफल रही है और टीका लगाने वाले 45 वर्ष के ऊपर बुजुर्ग इस व्यवस्था का लाभ ले पा रहे हैं।
रायपुर राजधानी होने की वजह से यह व्यवस्था लागू करना बहुत ही कारगर रहेगा और लोगों को अच्छी सुविधा मिल पाएगी।