मुख्यमंत्री ने किया नए कोविड अस्पताल का वर्चुअल उदघाटन, व कोरोना से रोकथाम पर अधिकारीयो से चर्चा
रायपुर, 7 मई 2021/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल आज यहां अपने रायपुर निवास कार्यालय में आयोजित वर्चुअल बैठक में रायपुर और दुर्ग संभाग में कोरोना से बचाव एवं रोकथाम के उपायों, कोविड टीकाकरण की प्रगति, मरीजों के इलाज की व्यवस्थाओं, क्वारेंटाइन सेंटरों, आइसोलेशन की व्यवस्था, कोविड जांच आदि विषयों पर विचार-विमर्श कर रहे हैं।
बैठक में रायपुर और दुर्ग संभाग के संबंधित जिलों के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस (एसडीओपी), थाना प्रभारी (टीआई), मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी और विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े।
गृह मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू, स्वास्थ्य मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव, राजस्व मंत्री श्री जय सिंह अग्रवाल भी बैठक में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये भाग ले रहे है।
बैठक में मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन, अपर मुख्य सचिव श्री सुब्रत साहू, सचिव श्री सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेशी मौजूद है।
बैठक में रायपुर संभाग के रायपुर, बलौदाबाजार, गरियाबंद, महासमुंद और धमतरी जिले, सरगुजा संभाग के कोरिया जिले और दुर्ग संभाग के दुर्ग, बालोद और बेमेतरा जिले के मुख्यालय और विभिन्न विकासखण्ड मुख्यालयों से अधिकारियों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से हिस्सा लिया।