डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्मृति चिकित्सालय, रायपुर
अम्बेडकर अस्पताल में कल से वर्चुअल टेली ओपीडी सेवा की शुरूआत
टेली कंसल्टेंशन सेंटर के माध्यम से विशेषज्ञ देंगे निशुल्क परामर्श
रायपुर. 04 मई 2021. प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मद्देनजर लोगों को घर बैठे स्वास्थ्य संबंधी परामर्श देने के उद्देश्य से डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्मृति चिकित्सालय रायपुर के टेली कंसल्टेंशन सेंटर के माध्यम से वर्चुअल टेली ओपीडी सेवा की शुरूआत होने जा रही है। कल से प्रारंभ होने जा रहे इस सेवा के जरिये सुदूरवर्ती क्षेत्रों में रहने वाले लोग स्मार्टफोन फोन व इंटरनेट के माध्यम से जुड़कर घर बैठे ही विशेषज्ञ चिकित्सकों से स्वास्थ्य संबंधी सलाह ले सकेंगे। वर्चुअल टेली ओपीडी सेवा का संचालन प्रतिदिन (शासकीय अवकाश को छोड़कर) किया जाएगा।
वर्चुअल टेली ओपीडी सेवा का लाभ नीचे दिये गये लिंक पर जाकर निः शुल्क लिया जा सकता है :-
Virtual OPD
Join Zoom Meeting
https://zoom.us/j/94714208087?pwd=VXdZT2VBQ2xzR0tWdW0rL05lS3NwQT09
Meeting ID: 947 1420 8087
Passcode: 123456