दाऊ कल्याण सिंह चिकित्सालय में वॉर्ड ब्यॉय, तकनीशियन,एटेंडेन्ट के पद पर भर्ती के दौरान हुआ हंगामा:भीड़ को तितर बितर करने पुलिस को करनी पड़ी मशक्कत
JOGI EXPRESS
रायपुर :राजधानी रायपुर के दाऊ कल्याण सिंह चिकित्सालय में आज उस समय हंगामा हो गया, जब यहां वॉर्ड ब्यॉय, तकनीशियन और एटेंडेन्ट जैसे पदों की भर्ती के लिए काफी तादाद में युवा पहुंच गए. भारी संख्या में उम्मीदवारों के पहुंचने के कारण अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया. इंटरव्यू को लेकर हंगामा करते रहे कई युवाओ ने आरोप भी लगाया, मामले की गंभीरता को देख पुलिस ने भीड़ को तीतर बितर करने हल्का बल प्रयोग किया प्रबंधन ने बुधवार को वार्ड ब्यॉय, तकनीशियन, एटेंडेन्ट, गार्ड आदि पदों के लिए अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया था. इसके लिए दो सौ पद रिक्त थे, लेकिन करीब 10से 15 हजार अभ्यर्थियों के पहुंचने के कारण अव्यवस्था फैल गई. जिस को ले कर युवकों ने हंगामा करना शुरू कर दिया.बड़ी संख्या में युवाओं के पहुंचने की वजह से अव्यवस्थाओं का आलम निर्मित हो गया था. उसी दौरान कुछ युवाओं ने इंटरव्यू में धांधली का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा कर दिया और भर्ती प्रक्रिया को निरस्त करने की मांग करने लगे.वही अस्पताल प्रबंधन ने इंटरव्यू लेना फिलहाल के लिए बंद कर दिया है ,सामचार लिखे जाने तक किसी को चोट आने की खबर प्राप्त नहीं हुई है