November 23, 2024

यही वह समय है जब हमें पूरी मानवता के लिए एकजुट होकर खड़े होना होगा”- फिल्म अभिनेता अखिलेश पाण्डेय

0

बिलासपुर,जब पूरी दुनिया कोरोना महामारी से जूझ रही है तब ऐसे हालात में हम सबको पूरी मानवता के लिए एकजुट होने की जरूरत है, दिवंगत पत्रकार रोहित सरदाना और भारत के उन सभी लोगों के प्रति मेरी आत्मीय संवेदनाएं जो अब इस दुनिया में नहीं रहे, लेकिन हम सबको इस महामारी में मिलजुल कर एक दूसरे की सहायता निरंतर करते रहना है यही वह समय है जब हम अपनों के लिए सामने आए मैं देख रहा हूं कि देश का युवा बढ़-चढ़कर जन जागरूकता और लोगों की मदद के लिए सामने आ रहा है अगर हम घर से बाहर ना निकले तो कोरोना घर में नहीं आ सकता लेकिन जो लोग बाहर इस महामारी से जूझ रहे हैं हमें उनके लिए सावधानीपूर्वक बाहर निकलना होगा उनकी मदद करनी होगी , ग्रामीण भारत में टीकाकरण अभियान को प्रचारित करने के संदर्भ में उन्होंने रूनक गुप्ता को जवाब देते हुए उन्होंने बताया, ग्राम प्रधान ,पटवारी और , लोकल प्रशासन की महत्वपूर्ण भूमिका होने वाली है टीकाकरण ही एकमात्र कोरोना महामारी से बचने का उपाय है हम टीकाकरण से दूर जाकर बच नहीं सकते हैं मैं लोगों से अपील करता हूं कि टीकाकरण के लिए वह अपने साथ कम से कम 5 लोगों को प्रोत्साहित कर सामने लाएं और उनका टीकाकरण कराएं मैं उन सभी समाजसेवी संस्थाओं को धन्यवाद देना चाहता हूं जो निरंतर लोगों को भोजन उपलब्ध करवा रही हैं मेरी नजरों से देखा जाए तो मैं सेवा को प्रधानता देता हूं क्योंकि मैं एक सामाजिक कार्यकर्ता होने के साथ-साथ एक अभिनेता भी हूं और मैंने हमेशा ऐसे कार्यों में अपनी रुचि और लोगों को प्रोत्साहित करने का काम किया है अंत में उन्होंने टीम विदाउट नेचर डार्क फ्यूचर को धन्यवाद देते हुए अपनी बात पूरी की!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *