मुख्यमंत्री ने बिजली तिहार में सक्रिय भागीदारी के  लिए जनता को दिया धन्यवाद:एक साथ 36 विद्युत उपकेन्द्रों का लोकार्पण एक ऐतिहासिक घटना: डॉ. रमन सिंह

0
IMG-20171014-WA0042-512x400

JOGI EXPRESS

  रायपुर, मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज राज्य में बिजली तिहार के मौके पर एक साथ छत्तीस विद्युत उपकेन्द्रों के लोकार्पण को विगत 14 वर्षों की एक अभूतपूर्व और ऐतिहासिक घटना बताते हुए इसमें उत्साहजनक और सक्रिय भागीदारी के लिए किसानों, मजदूरों सहित आम जनता को धन्यवाद दिया है। डॉ. सिंह ने आज शाम रायपुर में कहा- बिजली वितरण के  लिए अधोसंरचना विकास की दिशा में छत्तीसगढ़ ने आज एक लम्बी छलांग लगाई है। बस्तर जिले के महुपाल बरई (परचनपाल) में 633 करोड़ रूपए के नवनिर्मित 400/220 के. व्ही. सब स्टेशन और पारेषण लाइन को मिलाकर आज प्रदेश भर में लगभग 700 करोड़ रूपए के विद्युत उपकेन्द्रों का लोकार्पण हुआ। इनमें से 33/11 के.व्ही. क्षमता के 36 उपकेन्द्रों का निर्माण मुख्यमंत्री ऊर्जा प्रवाह योजना के तहत किया गया है, जिन पर लगभग 57 करोड़ 49 लाख रूपए की लागत आई है। डॉ. रमन सिंह ने कहा-विगत 14 वर्षों में छत्तीसगढ़ में विद्युतीकरण का प्रतिशत लगभग 98 प्रतिशत के आसपास पहुंच गया है। राज्य का शतप्रतिशत विद्युतीकरण हमारा लक्ष्य है और नये वर्ष 2018 में हम सब मिलकर इस लक्ष्य को प्राप्त कर लेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *