November 23, 2024

खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने बतौली स्वास्थ्य केंद्र के लिए भेजे छह कूलर, गर्मी से मिलेगी राहत

0

बतौली, खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने आज रविवार को सीधे रायपुर से बतौली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए छह कूलर भिजवाए हैं। इस मौके पर बतौली में कांग्रेसी पदाधिकारियों की मौजूदगी में बीएमओ ने सभी कूलर प्राप्त किए और खाद्य मंत्री को इस मौके पर धन्यवाद भी दिया ।
खाद्य मंत्री अमरजीत भगत इस समय रायपुर में है और प्रदेश भर में कोरोना काल मे लोगों को जरूरतों के हिसाब से सुविधाएं मुहैया करा रहे हैं। इसी क्रम में विधानसभा क्षेत्र सीतापुर के लिए भी उन्होंने कोविड-उपचार से संबंधित और स्वास्थ्य केंद्रों में सुविधाएं बहाली के लिए अन्य जरूरी सामग्रियां भिजवाई है ।पिछले दिनों खाद्य मंत्री ने वेंटिलेटर भी बतौली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए सुलभ कराया है । रविवार को 6 कूलर भी सीधे रायपुर से भेजे गए हैं ।इस मामले में मीडिया प्रभारी नीलय त्रिपाठी ने बताया कि खाद्य मंत्री ने उनसे स्वास्थ्य केंद्र बतौली में मरीजों को दी जाने वाली सुविधाओं के संबंध में बातचीत की थी। उनसे बढ़ती गर्मी को देखते हुए कूलर की भी मांग की गई थी ।खाद्य मंत्री ने तत्काल कार्रवाई करते हुए रविवार को रायपुर से ब्रांडेड कंपनी के कूलर बतौली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए भेजे हैं। रविवार को बतौली क्षेत्र के कांग्रेस पदाधिकारियों की मौजूदगी में बीएमओ डॉ संतोष सिंह को सभी कूलर सौपें गए हैं। इस दौरान बतौली ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता,मीडिया प्रतिनिधि निलय त्रिपाठी, सुरेश गुप्ता, राजेश अग्रवाल, अनिल सोनी, राजकुमार सोनी, नंदू गर्ग, सहित ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे ।
कोरोना काल में विपक्ष के धरने के बीच खाद्य मंत्री बढ़ा रहे सुविधाएं
रविवार को कांग्रेस पदाधिकारियों की मौजूदगी में 6 कूलर बतौली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सुलभ कराए गए हैं ।इस अवसर पर जनपद उपाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता ने कहा कि एक तरफ विपक्षी भाजपा के लोग कोरोना संक्रमण काल में भी राजनीति कर रहे हैं और धरने पर बैठे हैं ।वहीं खाद्य मंत्री ने संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए लोगों के लिए सुविधाएं बढ़ाई हैं । उन्होंने कहा कि इस मौके पर जनहित के लिए सभी को मिलकर आगे आना चाहिए ना कि राजनीति करनी चाहिए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *