जोगी लाओ नौकरी पाओ :90 विधानसभा में आज से प्रारंभ हुई साईकिल से जोगी युवा रोजगार यात्रा
JOGI EXPRESS
रायपुर,, छत्तीसगढ़ के 20 लाख से ज्यादा स्थानीय बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी से मुक्त कराने युवा जनता कांग्रेस की प्रदेशव्यापी जनजागरण यात्रा शुरू हुई। जोगी ’युवा रोजगार यात्रा’’ इस यात्रा का उद्देश्य छत्तीसगढ़ के स्थानीय युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने राज्य में छत्तीसगढ़ और छत्तीसगढि़या हितैशी जोगी सरकार बनाना है। ताकि छत्तीसगढ़ के शासकीय, अर्धशासकीय और निजी संस्थानों के पदों में छत्तीसगढ़ के सभी वर्गो और जाति के युवाओं के लिए 90 प्रतिशत आरक्षण की नीति लागू की जा सके। प्रदेश में बढती बेरोजगारी और स्थानीय युवा विरोधी भाजपा सरकार की आउटसोर्सिंग निति के विरुद्ध है जोगी युवा रोजगार यात्रा। इस यात्रा का मूल उद्देश्य जोगी लाओ, नौकरी पाओ के वादे को घर घर पहुंचाना है।
युवा जनता कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष विनोद तिवारी ने बताया कि जोगी युवा रोजगार यात्रा की शुरूआत आज छत्तीसगढ़ के 90 विधानसभाआंे से प्रारंभ की गई जो कि 22 दिसम्बर तक लगातार चलेगी। इसी कड़ी में आज दोपहर 1 बजे युवाओं ने रायपुर कटोरा तालाब स्थित जोगी निवास में एकत्र हो र्साइिकल यात्रा की शुरूआत की यात्रा में सैकड़ों साईकिल सवार युवा शामिल हुये। साईकिलों में गुलाबी रंग का झंडा बांध रखा था। लोगों को पाम्पलेट भी बांटे गये। यात्रा कटोरा तालाब से कालीबाड़ी चौक पुरानी बस्ती लाखेनगर आमापारा समता कालोनी रामसागर पारा तेलघानी नाका ब्रिज पहाड़ी चौक शुक्रवारी बाजार, स्टेशन रोड, फाफाडीह चौक, अंबेडकर अस्पताल होते हुये, कचहरी चौक, नगरघड़ी चौक, भगत सिंह चौक, मरीन ड्राइव (तेलीबांधा तालाब) कटोरा तालाब होते हुये, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के आफिस में आज के यात्रा की समाप्ति की गई। साईकिल यात्रियों ने आज कुल 21 कि.मी. की साईकिल यात्रा की। यात्रा की तारीख 12 दिसम्बर इसलिये क्योंकि इस दिन रमन सरकार अपने कुशासन के 14 साल पुरे कर रही है क्योंकि इस दिन से रमन सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो रही है।
आज यात्रा के दौरान आम लोगों में भी इस यात्रा को लेकर उत्साह का माहौल था। राह चलते कई युवा भी इस साईकिल यात्रा में हम लोगों के साथ शामिल हो गये थे।
आज की साईकिल यात्रा में विनोद तिवारी, प्रदीप साहू, कुतुब कपासी, कमलेश मिश्रा, सैयद उमैर, विक्की रात्रे, संदीप यदु, ओंकार धनगर, विनोद चौहान, रामचक्रधारी, देवदास नारंग, रॉबिन एन्थोनी, अपरजित तिवारी, ईमरान कुरैशी, बिज्जु बंजारे, अजय पाल, श्याम झा, अजय देवांगन, इस्माईल अहमद, अन्तू इन्दुलकर, मयंक लुनिया, नरेन्द्र पाल, लाला पाण्डे, अरूण कोशले, शेख वहाजुद्दीन, दुर्गेश साहू, खामेश साहू, मुकेश साहू, फारूख खान, लोकेश यादव, विक्की मानिकपुरी, सोनू सतनामी, सनातन सोना, सुजीत गोदरे, विशाल राजानी, अभिनव पाठक, चंदन विश्वास, राजेश टण्डन, आकाश नाग आदि कार्यकर्ता शामिल थे।