November 23, 2024

खादय मंत्री अमरजीत भगत के प्रयासों से सीतापुर में खुला ज़रूरी उपकरणयुक्त कोविड केयर सेंटर,माइल्ड से मॉडरेट लक्षण वाले मरीज़ों को वहीं मिलेगी समुचित उपचार सुविधा

0

रायपुर,छत्तीसगढ़ सरकार में खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री अमरजीत भगत के प्रयासों से सीतापुर में कोविड केयर सेंटर आरंभ हो गया है। यहाँ माइल्ड से मॉडरेट लक्षण वाले मरीजों की समुचित देखभाल की जा सकेगी। इस कोविड केयर सेंटर में ऑक्सीजन सहित अन्य ज़रूरी उपकरण उपलब्ध करवा दिये गये हैं। सीतापुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक खाद्यमंत्री अमरजीत भगत ने बताया कि गाँवों में भी कोविड के मामले आ रहे हैं। पहले यहाँ से माइल्ड और मॉडरेट लक्षण वाले मरीज़ों को अम्बिकापुर रेफर करना पड़ता था। यहाँ के लोगों की ज़रूरत को देखते हुए, उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से बात की और उनके दिशानिर्देशों के अनुरूप यहाँ कोविड केयर सेंटर बनाया। खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने इस हेतु मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।उल्लेखनीय है कि हाल ही में उन्होंने कोविड हेतु चिकित्सा,

जांच व सुरक्षा उपकरण सीतापुर भिजवाया था। सीतापुर क्षेत्र के लिये कोविड उपचार, जाँच व सुरक्षा सामग्री भिजवाई। उन्होंने वेंटिलेटर, ऑक्सीजन सिलेंडर, पल्स ऑक्सीमीटर, थर्मल स्कैनर, ट्रिपल लेयर मास्क, एन 95 मास्क, ग्लव्स, हैंडसैनिटाइज़र, इन्फ्यूज़न पम्प एवं अन्य ज़रूरी सामग्रियाँ सीतापुर क्षेत्र के लिये भिजवाई थी। इन सामग्रियों को बतौली व मैनपाट क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में पहुँचाया गया। अब सीतापुर में कोविड केयर केंद्र आरंभ होने से क्षेत्रवासियो को बड़ी राहत मिली है। मंत्री अमरजीत भगत गत वर्ष भी महामारी के दौरान बेहद सक्रिय रहे थे। इस वर्ष भी वे लगातार अधिकारियों क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों से संपर्क बनाए हुए हैं, ताकि वस्तुस्थिति मालूम होती रहे और समय पर उचित निर्णय लिये जा सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *