November 23, 2024

100 बिस्तर नया मेडिसिन वार्ड बन जाने से मरीजों को मिलेगी सुविधा: मंत्री टी.एस. सिंहदेव

0

स्वास्थ्य मंत्री ने किया नवनिर्मित नकीपुरिया वार्ड का वर्चुअल उद्घाटन
रायपुर, 20 अप्रैल 2021/ स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव ने आज अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में नवनिर्मित 100 बिस्तरीय मेडिसिन नकीपुरिया वार्ड का वर्चुअल उद्घाटन किया। इस 100 बिस्तरीय वार्ड के बन जाने से मरीजों के इलाज में सहूलियत होगी। 
मंत्री श्री सिंहदेव ने वर्चुअल माध्यम से जुड़े जन प्रतिनिधियों तथा अधिकारियो को संबोधित करते हुए कहा कि इस वार्ड के बन जाने से क्षेत्रवासियों को अब और अधिक सुविधा मिमेगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का प्रयास है कि स्वास्थ्य सुविधायों का विस्तार कर लोगों को बेहतर इलाज मुहैया कराया जाए। उन्होंने कहा कि कोविड के उपचार में पूरे स्वास्थ्य अमला डटा हुआ है। कोविड अस्पताल में भी ऑक्सीजन बेड और आईसीयू बेड बढ़ाये जा रहे है ताकि मरीजो को बेड की दिक्कत न हो। इसी प्रकार चिकित्सकों एवं अन्य स्टॉफ की कमी को भी जल्द दूर की जाएगी। नकीपुरिया वार्ड बन जाने से अब कोविड वार्ड में भी 30 बेड का आईसीयू और जनरल वार्ड 146 बेड ऑक्सीजन वाले हो गए हैं। आईसीयू में 18 वेंटिलेटर भी उपलब्ध हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *