November 23, 2024

भाजपा नेताओं ने राजभवन जाकर अपने राजनीतिक औपचारिकता को पूरा किया

0

मोदी शाह के सामने छत्तीसगढ़ के हितों और हकों की बात को रखने से डरते हैं रमन सिंह और भाजपा के सांसद

कोरोना संकट काल में भाजपा के नेता, सांसदों और विधायकों को कोई सहयोग छत्तीसगढ़ की जनता को अब तक नहीं मिला

राजभवन के आगे जाकर छत्तीसगढ़ के हित अधिकार की बात रखने की क्षमता रमन सिंह और भाजपा सांसदों में नहीं 

रायपुर/14अप्रैल2021/भाजपा नेताओ सांसदों के राजभवन जाने पर कांग्रेस ने प्रतिक्रिया व्यक्त की प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक सांसद सुनील सोनी सहित भाजपा के नेता राजभवन जाकर सिर्फ राजनीतिक औपचारिकताकी खानापूर्ति किये है।भाजपा प्रभारी दिए हुए एक राजनीतिक कार्यक्रम के एक एपिसोड को पूरा किये है।और अपने राजनीतिक मंसूबे का घिनोना प्रदर्शन किए है। जिसे छत्तीसगढ़ की जनता देखी है मार्च 2020 से लेकर अब तक पूरे  आपदा संकट काल के दौरान भाजपा नेताओं,सांसदों,विधायको  का सहयोग छत्तीसगढ़ की जनता को नहीं मिला है।भाजपा नेताओं ने छत्तीसगढ़ की जनता को बता दिया कि उनकी हिम्मत राजभवन के आगे जाकर छत्तीसगढ़ के हित अधिकार की बात रखने की नहीं है।मोदी शाह के सामने छत्तीसगढ़ के हित के अधिकार की बात रखने से भाजपा के नेता एवं सांसद डरते हैं।
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार अपने संसाधन अपने बलबूते और राज्य के नागरिकों के सहयोग से आपदा संकट काल के खिलाफ एक युद्ध लड़ रहे हैं इस युद्ध में छत्तीसगढ़ के प्रत्येक जनता अपनी भूमिका का निर्वहन कर रही है सिर्फ भाजपा नेताओं सांसदों विधायको को छोड़कर।छत्तीसगढ़ में पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन की व्यवस्था की जा रही है वेंटिलेटर की व्यवस्था है बेड बढ़ाए जा रहे हैं रोज 50 हजार टेस्ट हो रहे हैं।टीकाकरण कार्य्रकम चल रहे है।जरुरी दवाइयां की आपूर्ति को निर्बाध तरीके से किया जा रहा है। और छत्तीसगढ़ की जनता सरकार के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रही है। अगर इस आपदा काल में किसी  का सहयोग नहीं मिला है तो वो भाजपा है। भाजपा के नेता है झूठी मनगढ़ंत आरोप लगाकर तथ्य आधारहीन अफवाह बाजी कर राजनीति कर रहे सहयोग के नाम से भाजपा सांसदों का नेताओं का सहयोग शून्य रहा है।भाजपा के नेता मीडिया में बड़ी-बड़ी बातें तो करते हैं  लेकिन वास्तविक में जहां छत्तीसगढ़ के हित की बात रखनी चाहिए उन स्थानों पर बात रखने से इनकी बोलती बंद हो जाती है इनके मुंह में दही जम जाता है। छत्तीसगढ़ की जनता ने देखा है कैसे भाजपा के सांसदों ने अपने सांसद निधि फंड को पीएम केयर् फंड में जमा करवा दिया और लेकिन छत्तीसगढ़ सरकार को आर्थिक मदद  नहीं किया और आज कोरोना को लेकर घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं भाजपा नेताओं के वास्तविक चरित्र से छत्तीसगढ़ की जनता वाकिफ हो चुकी है 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *