समुदाय और स्थानीय प्रषासन के समन्वित प्रयासों से महासमुंद के दो गांव में संक्रमण थमा केन्द्रीय टीम ने भी की सराहना
रायपुर 14 अप्रैल 21/किसी भी विपरीत परिस्थिति का सामना यदि सामुदायिक रूप से किया जाए तो उसके परिणाम हमेषा सकारात्मक रहते हैं। महासमुंद जिले के गा्रमीणों ने इसे साबित कर दिया। महासमुंद जिले के सरायपाली विकासखंड केे दो गांव कुटेला और तोरेसिंहा में ग्रामीणों के कोरोना संक्रमित पाए जाने पर वहां कंटेनमंेट जोन बनाया गया। इसके बाद इन गांवों की पंचायतों ने स्वास्थ्य विभाग और स्थानीय प्रषासन के कर्मचारियों की मदद से संक्रमितों को चिकित्सा सुविधा सहित राषन सामग्री,दूध,सब्जी आदि पहुंचाई। ग्रामीणों की मदद से कंटेनमेंट जोन में संुविधाएं उपलब्ध कराने और संक्रमण रोकने के प्रयासों की, यहां 12 अप्रैल को निरीक्षण करने आई केन्द्रीय टीम ने भी सराहना की।
प्राप्त जानकारी के अनुसार संक्रमित व्यक्तियों के संपर्क में आए लोगों की ट्रेसिंग षिक्षकों द्वारा तत्काल की गई जिसके कारण संक्रमण फैलने की संभावना कम हुई। दोनों ग्राम पंचायत में स्वेच्छा से लाॅकडाउन किया गया और बेरीकेड लगाकर पूरे क्षेत्र को सेनेटाइज कराया गया।
ग्राम पंचायत द्वारा संक्रमित क्षेत्र में वन वे मार्ग बनाया गया जिसे केवल आवष्यक सामग्राी पहंुचाने के लिए उपयोग किया गया। संक्रमित व्यक्तियों की 24 घंटे देखभाल और निगरानी के लिए षिक्षक ,पुलिसबल ,सरपंच,सचिव ,कोटवार,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका की ड्यूटी लगाई गई । इसके अलावा संक्रमित के मकान में अनुविभागीय अधिकारी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी,तहसीलदार, थाना प्रभारी,सरपंच,सचिव का मोबाइल नंबर चस्पा किया गया जिससे किसी भी प्रकार की समस्या से तत्काल अवगत कराया जा सके। कंटोल रूम सरायपाली द्वारा संक्रमित व्यक्तियों के मोबाइल में संपर्क कर आवष्यक जानकारी भी ली जा रही है। इन सब प्रयासों से यहां संक्रमण रूका जिसकी केन्द्रीय टीम ने भी सराहना की।