रावन: मां महामाया मंदिर में शुभ मुहूर्त पर ज्योति कलश प्रज्जवलित, शंखनाद करके रंगोलियां बनाकर व मुख्य द्वार पर दीपक जलाकर नवरात्रि मना रहे हैं
भाटापारा/अर्जुनी – स्थानीय जय बाबा देव धाम नगरी
गौरव ग्राम रावन में शासन के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए मां महामाया मंदिर में शुभ मुहूर्त पर पंडित हरीश उपाध्याय (रवेली) ने पुरी विधि विधान से पुजन कर ज्योति कलश प्रज्जवलित कराए, और तिगड्डा चौक स्थित मां दुर्गा मंदिर व माता काली मंदिर सहित पुरन पंच ,भोजराम वर्मा के घर में विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी ज्योति कलश प्रज्जवलित हो रही है। पुजन के दौरान महामाया मंदिर में ग्रीस करसायल,बैगा नरोत्तम धीवर,हुलास वर्मा, डीके वर्मा, दीपक वर्मा।
नवरात्रि, हिन्दू नववर्ष की शुभ अवसर पर गली घर-दरवाजे पर रंगोलियां बनाकर माता रानी की सुवागत की और घरों में भगवा रंग का ध्वजा पताका, आम के पत्ते का तोरण लगाकर व शंखनाद कर नववर्ष की शुभकामनाएं दी। वही योग प्रचारक दीपक कुमार वर्मा ने रंगोली से भगवा रंग का ध्वजा बनाकर “ऊं” अंकित किया, श्री गणेश जी , माता रानी चरण , स्वास्तिक चिन्ह बनाया। घरो के मुख्य द्वार पर दीपक जलाकर घर में ही रहकर नवरात्रि मना रहे हैं।