नुक्कड नाटक एवं माईम-शो के जरिये बच्चों ने दिये पर्यावरण संरक्षण के संदेश
JOGI EXPRESS
रायपुर;पर्यावरण संरक्षण मण्डल का जन जागरूकता अभियान – लकड़ी व टायर न जलायें, पटाखें न जलायें, फसल अपशिष्टों को न जलायें जैसे विषय शामिल किये गये माईम-शों में।आज स्कूजी छात्र-छात्राओं ने घडी चौक एवं मरीन ड्राईव में नुक्कड नाटक एवं माईम-शो के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। पर्यावरण के छोटे-छोटे स्लोगन्स के माध्यम से इन बच्चों ने बडों से पर्यावरण संरक्षण की अपील की।
छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल द्वारा सभी क्षेत्रों में पर्यावरण संरक्षण हेतु जन-जागरूकता अभियान के अंतर्गत आज 12 दिसम्बर को घडी चौक एवं मरीन ड्राईव में यह आयोजन किया गया। भारतमाता इंग्लिश मीडियम स्कूल, बिलासपुर के छात्र-छात्राओं द्वारा ठण्ड में वायु प्रदूषण न बढे इसके लिये विभिन्न कारकों जैसे लकड़ी व टायर न जलाया जाना, पटाखों को जलाये जाने पर प्रतिबंध, फसल अपशिष्टों को न जलाया जाना एवं नगरीय अपशिष्ट या कचरे को न जलाया जाना विषयों पर माईम के माध्यम से अपनी रोचक प्रस्तुति दी। विदित हो कि प्रदूषण पर नियंत्रण हेतु 27 नवम्बर को आयोजित विडियो कॉन्फ्रेसिंग में श्री अमन कुमार सिंह, अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मण्डल द्वारा ठण्ड में वायु प्रदूषण का स्तर न बढे इस लिये पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में जन-जागरूकता अभियान चलाये जाने के निर्देश दिये गये थे। इसी अनुक्रम में मण्डल द्वारा ये कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है।