November 25, 2024

मुख्यमंत्री महुपालबरई में 633 करोड़ की लागत के बिजली सबस्टेशन का करेंगे लोकार्पण

0

JOGI EXPRESS

मुख्यमंत्री  बस्तर-राजनांदगांव जिले में आयोजित बिजली तिहार में शामिल होंगे

बस्तर जिले को देंगे 764.75 करोड़ रूपए की लागत के विकास कार्यों की सौगात

रायपुर, / मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह कल 12 दिसम्बर को बस्तर और राजनांदगांव जिले में आयोजित बिजली तिहारों में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री बस्तर जिले में आयोजित कार्यक्रमों में आम जनता को 764 करोड़ 75 लाख रूपए की लागत के विकास कार्यों की सौगात देंगे। डॉ. सिंह निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार रायपुर से पूर्वान्ह 10.45 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर पूर्वान्ह 11.45 बजे बस्तर जिले के महुपालबरई (परचनपाल) पहुंचेंगे और वहां लगभग 633 करोड़ रूपए की लागत से निर्मित 400/220 केव्ही क्षमता के बिजली सब स्टेशन का लोकार्पण करेंगे। मुख्यमंत्री 12.15 बजे ग्राम भिरलिंगा आएंगे और वहां आयोजित बिजली तिहार में विकास कार्यों का लोकार्पण, भूमिपूजन और शिलान्यास करेंगे। डॉ. सिंह अपरान्ह 3.10 बजे राजनांदगांव जिले के ग्राम बोरी आएंगे और वहां आयोजित बिजली तिहार में सौभाग्य योजना का शुभारंभ करेंगे। डॉ. सिंह इस अवसर पर आयोजित श्रमिक सम्मेलन में हितग्राहियों को सामग्री और सहायता राशि के चेक वितरित करेंगे। मुख्यमंत्री शाम 4.50 बजे रायपुर लौट आएंगे।
मुख्यमंत्री बस्तर जिले के ग्राम भिरलिंगा में आयोजित कार्यक्रम में लगभग 6 अरब 62 करोड़ 42 लाख 53 हजार रूपए के 15 विकास कार्यों का लोकार्पण और 1 अरब 2 करोड़ 32 लाख 46 हजार रूपए के 15 विकास कार्यों का शिलान्यास करेंगे। डॉ. सिंह विद्युत विभाग द्वारा महुपाल बरई/परचनपाल में 633 करोड़ रूपए की लागत से स्थापित 400/220 केव्ही विद्युत उपकेन्द्र सहित 34.8 लाख रूपए की लागत से लोहण्डीगुड़ा विकासखण्ड के विद्युत पहुंच विहीन गांव सालेपाल और टेटम के 124 घरों में सौर ऊर्जा से किये गए विद्युतीकरण कार्य, क्रेडा द्वारा 92.15 लाख रूपए की लागत से रूर्बन योजनांतर्गत 19 स्थानों पर स्थापित 900 वॉट क्षमता के सोलर पंप, 3 करोड़ 72 लाख 48 हजार रूपए की लागत से 101 स्थानों पर स्थापित 600 वॉट क्षमता के सोलर पंपर्, , आदिवासी विकास विभाग द्वारा 7 करोड़ 21 लाख 66 हजार रूपए की लागत से धुरगुड़ा में निर्मित 500 सीटर बालक विज्ञान विकास केन्द्र के आवासीय भवन, लोक निर्माण विभाग की सेतु निर्माण इकाई द्वारा 3 करोड़ 52 लाख 61 हजार रूपए की लागत से बागमोहलई-बेलपुटी से मंगनार मार्ग पर पेटपुल्ली नदी में निर्मित उच्च स्तरीय पुल, 3 करोड़ 73 लाख 67 हजार रूपए की लागत से कोलावल-पाथरी से किरमिरी मार्ग पर मारकण्डी नदी में निर्मित उच्च स्तरीय पुल, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग द्वारा 32.51 लाख रूपए की लागत से घाटपदमूर में निर्मित महिला छात्रावास भवन, 22.41 लाख रूपए की लागत से निर्मित प्राचार्य आवास गृह निर्माण, 41.41 लाख रूपए की लागत से निर्मित कर्मचारी आवास, लोक निर्माण विभाग द्वारा 2 करोड़ 13 लाख 15 हजार रूपए की लागत से तोकापाल में निर्मित महाविद्यालय भवन, 1 करोड़ 79 लाख 35 हजार रूपए की लागत से आड़ावाल में निर्मित 50 सीटर बालिका छात्रावास, 2 करोड़ 51 लाख 68 हजार रूपए की लागत से बकावण्ड में निर्मित आईटीआई, 2 करोड़ 23 लाख रूपए की लागत से बकावण्ड में निर्मित 100 सीटर बालिका छात्रावास का लोकार्पण करेंगे।
मुख्यमंत्री द्वारा इस अवसर पर क्रेडा द्वारा 2 करोड़ 33 लाख रूपए की लागत से 58 स्थलों पर स्थापित किये जाने वाले सोलर पंप, विद्युत विभाग द्वारा 2 करोड़ 16 लाख 39 हजार रूपए की लागत से बोरीगांव में स्थापित किये जाने वाले 33/11 केव्ही उपकेन्द्र, 1 करोड़ 31 लाख 48 हजार रूपए की लागत से मारडूम में स्थापित किये जाने 33/11 केव्ही उपकेन्द्र, 6 करोड़ 3 लाख रूपए की लागत के छत्तीसगढ़ ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण के ग्रामीण सड़क नेटवर्क प्रबंधक इकाई भवन, जलसंसाधन विभाग के 1 करोड़ 53 लाख 47 हजार रूपए की लागत के फरसरा एनीकट, 8 करोड़ 29 लाख 21 हजार रूपए के छिन्दगांव एनीकट कम काजवे, 3 करोड़ 25 लाख 53 हजार रूपए की लागत के दुबे उमरगांव एनीकट, 71 करोड़ 44 लाख 13 हजार रूपए के छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल द्वारा पंडरीपानी में अटल विहार योजनांतर्गत 397 आवास, 62.83-62.83 लाख रूपए की लागत के पखनाकोंगेरा, एर्राकोट और देवड़ा के हाईस्कूल भवन, 95.35-95.35 की लागत के बकावण्ड, ढोढरेपाल और जैबेल के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भवन तथा 1 करोड़ 21 लाख रूपए की लागत के नानगुर के हायर सेकेण्डरी भवन का भूमिपूजन भी किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed