मुख्यमंत्री ने अमर शहीद वीर नारायण सिंह को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की
JOGI EXPRESS
रायपुर– मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज यहां शासकीय विज्ञान महाविद्यालय के मैदान में दो दिवसीय आदिवासी महोत्सव के शुभारंभ समारोह में छत्तीसगढ़ के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी अमर शहीद वीर नारायण सिंह के चित्र पर माल्यार्पण करके उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। समारोह की अध्यक्षता केन्द्रीय जनजातीय कार्य मंत्री श्री जुएल ओराम ने की।
विधानसभा अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल सहित गृह, जेल और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्री रामसेवक पैकरा, राजस्व और उच्च शिक्षा मंत्री श्री प्रेमप्रकाश पाण्डेय, कृषि और जल संसाधन मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल, वन मंत्री श्री महेश गागड़ा, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती रमशीला साहू, लोकसभा सांसद सर्वश्री कमलभान सिंह, दिनेश कश्यप, विक्रम उसेण्डी, राज्यसभा सांसद श्री रामविचार नेताम, संसदीय सचिव श्रीमती चम्पादेवी पावले, श्री शिवशंकर पैकरा, श्री गोवर्धन मांझी, विधायक श्री भोजराज नाग, सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री राजशरण भगत, नागरिक आपूर्ति निगम की अध्यक्ष सुश्री लता उसेण्डी, अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष श्री जी.आर. राना सहित अनेक निगम मंडलों के अध्यक्ष, जनप्रतिनिधि और प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए आदिवासी समुदाय के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे। सभी अतिथियों ने भी अमर शहीद वीर नारायण सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की। आदिवासी महोत्सव के प्रदेेश के विभिन्न जिलों से आये लोक सांस्कृतिक दलों और उत्तर पूर्वी राज्यों के सांस्कृतिक दलों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इस अवसर पर आदिवासी ओलंपियाड, साहित्यिक उत्सव, आदिवासी हेकथान और शिल्प प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।