November 23, 2024

विशेष पुलिस महानिदेशक नक्सल आपरेशन अशोक जुनेजा ने की नारायणपुर, कांकेर और कोण्डागांव जिले के नक्सल अभियान की समीक्षा

0

स्पेशल डीजीपी नक्सल आपरेशन श्री अशोक जुनेजा, बस्तर आईजी श्री सुंदरराज पी. के साथ पल्ली-बारसूर मार्ग पर घटना स्थल ग्राम बुकिंनतोर पहुंचे

 रायपुर 27 मार्च 2021/ विशेष पुलिस महानिदेशक नक्सल आपरेशन श्री अशोक जुनेजा आज 27 मार्च को एक दिवसीय प्रवास पर नारायणपुर जिला मुख्यालय पहुंचे। पुलिस अधीक्षक कार्यालय नारायणपुर में समीक्षा बैठक आयेाजित की गयी। बैठक में विशेष पुलिस महानिदेशक नक्सल आपरेशन ने उत्तर बस्तर के तीनों जिलों नारायणपुर, कांकेर, कोण्डागांव में हाल में घटित नक्सल घटनाओं तथा इन जिलों में चलाये जा रहे नक्सल विरोधी अभियान की समीक्षा की। नक्सल विरोधी अभियान के प्रभावी व सफलता पूर्वक संचालन हेतु विशेष पुलिस महानिदेशक द्वारा दिशा-निर्देश दिये गये नक्सलियों के विरूद्ध प्रभावी अभियान को और तेज करने का निर्देश दिया गया। साथ ही विशेष पुलिस महानिदेशक द्वारा क्षेत्र की जनता का विश्वास हासिल करते हुए प्रभावी सूचना संकलन किये जाने तथा नक्सलियों के खिलाफ सख्त एवं सफल कार्यवाही करने पर विशेष जोर दिया गया। बैठक के पूर्व विशेष पुलिस महानिदेशक, नक्सल आपरेशन श्री अशोक जुनेजा, पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज श्री सुंदरराज पी. के साथ पल्ली-बारसूर मार्ग पर घटना स्थल ग्राम बुकिंनतोर पहुंचे।

               ज्ञात हो कि 23 मार्च को नारायणपुर जिला के छोटेडोंगर थाना क्षेत्र के बुकिंनतोर नामक गांव के पास मुख्य मार्ग में माओवादी नक्सलियों ने बारूदी सुरंग विस्फोट कर पुलिस बस को उड़ाया था। जिसमें जिला नारायणपुर के पुलिस विभाग का बस चालक एवं डीआरजी के 04 जवान शहीद हुए थे तथा अन्य जवान घायल हुए थे। संपूर्ण घटना स्थल का अधिकारियों द्वारा सुक्ष्मतापूर्वक निरीक्षण किया गया तथा वहां पर उपस्थित अधिकारियों-कर्मचारियों को नक्सली घटना तथा सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

               बैठक में पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज श्री सुन्दरराज पी., बीएसएफ पुलिस महानिरीक्षक श्री एस.के. त्यागी, पुलिस उप महानिरीक्षक कांकेर श्री विनीत खन्ना, बीएसएफ उप पुलिस महानिरीक्षक श्री करणी, बीएसएफ आपरेशन उप पुलिस महानिरीक्षक श्री ए.के. ठाकुर, पुलिस अधीक्षक नारायणपुर श्री मोहित गर्ग, पुलिस अधीक्षक कांकेर श्री एम.आर. अहिरे, पुलिस अधीक्षक कोण्डागांव श्री सिद्धार्थ तिवारी, आईटीबीपी के कमाण्डेंट श्री पंकज वर्मा, आईटीबीपी के द्वितीय कमाण्ड अधिकारी श्री रोशन लाल शर्मा तथा जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारी उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *