November 23, 2024

आसाम भाजपा बार-बार कर रही है पुकार रमन सिंह को आसाम मत भेजो इस बार।

0

रायपुर/23 मार्च 2021। डॉ रमन सिंह के असम दौरे पर तंज कसते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा है कि डॉ रमन सिंह के 15 साल के शासन काल के बाद जो हाल भाजपा का 2018 के विधानसभा चुनाव में हुआ वही स्थिति रमन सिंह जी के असम दौरे के बाद होने जा रही है भाजपा के दिग्गज नेता और मोदी के सहयोगी अमित शाह ने छत्तीसगढ़ आकर मिशन 65 प्लस का दावा किया था लेकिन डॉ रमन सिंह के कार्यकाल के कारण भाजपा छत्तीसगढ़ में 15 सीटों से भी कम में सिमट कर रह गई अब रमन सिंह जी का आसाम दौरा छत्तीसगढ़ जैसी ही स्थिति आसाम में निर्मित करने जा रहा है इसीलिए आसाम के भाजपा नेता बार-बार भाजपा राष्ट्रीय नेतृत्व से अपील कर रहे हैं कि रमन सिंह जी को आसाम ना भेजा जाए डॉ रमन सिंह जी के छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रहते हुए लिए गए किसान विरोधी जन विरोधी गरीब विरोधी फैसलों की जानकारी आसाम के मतदाताओं और आसाम के भाजपा नेताओं को पहले ही मिल चुकी है इसे देखते हुए आसाम भाजपा बार-बार कर रही है पुकार कि रमन सिंह जी को आसाम मत भेजो इस बार। असम में भाजपा में गुटबाजी है लेकिन रमन सिंह को वहां प्रचार के लिए न बुलाया जाए इस बात पर असम भाजपा एकजुट है। असम भाजपा ने हाईकमान से कहा कि चावल घोटाला, पनामा पेपर्स जैसे घोटालो के आरोपी और कमीशनखोरी को संरक्षण देने के आरोपी को असम में चुनावी समय में बुलाना भाजपा की चुनावी संभावनाओं को बुरी तरह से नुकसान पंहुचायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *