November 23, 2024

क्राइम: रायपुर शहर में घुम -घुम कर अलग – अलग थाना क्षेत्रों से कुल 19 नग मोबाईल फोन चोरी करने वाले 02 आरोपी गिरफ्तार

0

रायपुर। रायपुर शहर में घुम -घुम कर अलग – अलग थाना क्षेत्रों से कुल 19 नग मोबाईल फोन चोरी करने वाले 02 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी नशा एवं अन्य महंगे शौक पूरा करने करते थे मोबाईल चोरी। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की कुल 19 नग मोबाईल फोन जप्त किया है।

इन मामले में पुलिस ने बताया कि दिनांक 22.03.2021 को थाना आमानाका पुलिस टीम को सूचना प्राप्त हुई कि महोबा बाजार स्थित शराब दुकान के सामने दो लड़के अपने पास कई कीमती मोबाईल फोन रखें है तथा मोबाईल फोन को सस्ते दामों में बिक्री करने हेतु ग्राहक की तलाश कर रहे है। सूचना को पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय यादव द्वारा गंभीरता से लेते हुए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर लखन पटले एवं नगर पुलिस अधीक्षक आजाद चैक सुश्री अंकिता शर्मा (भा.पु.से.) द्वारा थाना आमानाका पुलिस की टीम को आरोपियों को मोबाईल के साथ रंगे हाथ पकड़ने निर्देशित किया गया।

जिस पर थाना आमानाका पुलिस की टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताये गये हुलियों के लड़कों की पतासाजी कर चिन्हांकित किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा लड़कों से बातचीत का प्रयास करने पर लड़के भागने का प्रयास करने लगे जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया। लड़कों से पूछताछ करने पर अपना नाम नवीन शामल निवासी खमतराई रायपुर एवं आयुष गुप्ता निवासी रेलवे स्टेशन गंज रायपुर का निवासी होना बताया गया। टीम द्वारा उनकी तलाशी लेने पर उनके पास कई कीमती मोबाईल फोन रखा होना पाया गया। टीम के सदस्यों द्वारा लड़कों से मोबाईल फोन का बिल एवं अन्य कागजात प्रस्तुत करने कहने पर लड़कांे द्वारा टीम को लगातार गुमराह किया जाकर उनके द्वारा मोबाईल फोन रखने के संबंध में किसी प्रकार का कोई बिल या अन्य कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया। टीम द्वारा कड़ाई से पूछताछ करने पर लड़कों द्वारा मोबाईल फोन को चोरी का होना बताया गया।

पूछताछ में उनके द्वारा रायपुर शहर में घुम – घुम कर अलग – अलग शराब दुकानों के बाहर जाकर भीड़ का फायदा उठाकर मौका पाकर लोगों के जेब से मोबाईल फोन को चोरी करना बताया गया। जिस पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की 19 नग मोबाईल फोन कीमती लगभग 3,00,000/- रूपये जप्त किया गया। आरोपियों के कब्जे से जप्त किये गये मोबाईल फोन में कई मोबाईल फोन महंगे है जिनमें एक मोबाईल फोन की कीमत 1,00,000/- रूपये है। दोनों आरोपी पूर्व में भी चोरी के प्रकरण में जेल निरूद्ध रह चुके है। आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध थाना आमानाका में धारा 41(1$4) जा.फौ./379, 34 भादवि. के तहत् कार्यवाही किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *