November 22, 2024

गरियाबंद : कलेक्टर ने लिया राजिम मेला स्थल पहुंचकर सफाई का जायजा

0

गरियाबंद ।कलेक्टर श्री निलेश कुमार क्षीर सागर ने आज राजिम मेला स्थल सफाई का जायजा लिया । उन्होंने सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में पूर्ण रूप से सफाई करने के निर्देश दिए हैं , वे अभी जारी सफाई व्यवस्था से संतुष्ट नजर आए ।कलेक्टर ने अभी भी नदी क्षेत्र में कई जगह रेत में भरे बोरियों को हटाने के निर्देश संबंधित विभाग को दिए हैं ।इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी श्री जी डी वाहिले मौजूद थे ।

तत्पश्चात कलेक्टर द्वारा राजिम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया गया । यहां उन्होंने कोरोना टीकाकरण की जानकारी ली । साथ ही अस्पताल में आए मरीजों से मिल रही सुविधाओं दवाई आदि की जानकारी भी ली । इसके पश्चात श्री क्षीरसागर द्वारा फिंगेश्वर में भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का अवलोकन किया गया । यहां टीकाकरण के लिए पहुंचे लोगों से बातचीत कर जानकारी ली ।यहां मौजूद लोगों ने चर्चा में बताया कि टीकाकरण करने में किसी तरह का भय और घबराहट नहीं है और वे पूरे विश्वास के साथ टीका लगा रहे हैं ।इसके अलावा अस्पताल में भर्ती मरीजों और सुविधाओं की भी जानकारी कलेक्टर द्वारा ली गई ।इस दौरान उन्होंने अस्पताल परिसर का निरीक्षण भी किया । कलेक्टर द्वारा फिंगेश्वर में स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल स्थल का अवलोकन किया गया ।यहां उन्होंने स्कूल में मूलभूत सुविधा और लैब, लाइब्रेरी ,वाहन स्टैंड निर्मित करने के निर्देश दिए ।

अधिकारियों के मांग पर बोर खनन के निर्देश भी दिए हैं । निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने कहा कि बिल्डिंग की पुताई जिले में एकरूपता के अनुसार हो । इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी भोपाल पांडे एवं डीएमसी श्री श्याम चंद्राकर मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *