November 23, 2024

छत्तीसगढ़ खादी तथा ग्रामोद्योग मेला बना लोगों के आकर्षण का केन्द्र

0


ग्रामोद्योग मेले में भारी छूट के साथ विक्रय की जा रही है सामग्रियां

रायपुर, 17 मार्च 2021/ छत्तीसगढ़ खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा बिलासपुर के मुंगेली नाका ग्राउण्ड में चल रहे खादी तथा ग्रामोद्योग प्रदर्शनी मेला न्यायधानी के लोगों के आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है। मेले में 70 से 75 स्टॉलों में विभिन्न प्रकार के खादी तथा ग्रामोद्योग सामग्रियां भारी छूट के साथ विक्रय की जा रही है। मेले को बिलासपुर की जनता द्वारा खूब सराहा जा रहा है। मेले में विभिन्न प्रकार के खादी वस्त्र, कोसे के वस्त्र, बनारसी साड़ियाँ तथा हस्त निर्मित जूट के बैग, लकड़ियों के खिलौने, दैनिक उपयोग की वस्तुएं और घरेलू साज-सज्जा की वस्तुएं लोगों के प्रमुख आकर्षण का केन्द्र है। खादी वस्त्रों की खरीदी में 30 प्रतिशत तक की छूट और ग्रामोद्योग के उत्पाद की खरीदी पर 10 प्रतिशत की छूट दी जा रही है। 
उल्लेखनीय है कि मेले में प्रतिदिन शाम को संस्कृति विभाग के सहयोग से छत्तीसगढ़ी पारम्परिक लोक कला की पृथक-पृथक छटा सांस्कृतिक कार्यक्रमों में देखने को मिल रही हैं। यहां आने वाले लोग खरीददारी के साथ-साथ पारम्परिक लोक कलाओं का आनन्द भी ले रहे हैं। छत्तीसगढ़ खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष श्री राजेन्द्र तिवारी एवं प्रबंध संचालक श्री राजेश सिंह राणा के मार्गदर्शन में जिला अधिकारी श्री पंकज अग्रवाल, रोहणी प्रसाद गौतम एवं खादी बोर्ड के कर्मचारी मेेले को सफल बनाने में भरपूर योगदान दे रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *