November 23, 2024

छत्तीसगढ़ की जनता मुझे प्यार करती हैं मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह

0

JOGI EXPRESS

  तेंदूपत्ता बोनस वितरण कार्यक्रम में मरवाही पहुंचे मुख्यमंत्री,3 जिलों के सांसद सहित केंद्रीय मंत्री विष्णुदेव साय वन मंत्री महेश गागड़ा मौजूद रहे

जोगी जनता कांग्रेस को बताया तीसरी उभरती हुई पार्टी

गौरेला,सोहैल आलम दिल्ली में जब मुख्य मंत्रियों के सम्मेलन में पूछा गया कि आप 14 वर्ष से मुख्यमंत्री हैं क्या कारण है तब मैंने कहा छत्तीसगढ़ की जनता मुझे प्यार करती यह बातें डॉ रमन सिंह ने मरवाही तेंदूपत्ता बोनस वितरण कार्यक्रम में कहीं डॉक्टर रमन ने कहा कि छत्तीसगढ़ में विकास की लहर चल रही है सभी लोगों को इसका लाभ लेना चाहिए छत्तीसगढ़ में गरीब किसान महिलाओं एवं आदिवासियों के लिए विभिन्न योजनाएं हैं जल्द ही और भी सुखद योजना प्रारंभ की जाने वाली हैं छत्तीसगढ़ के लोग खुशहाल जीवन जिए इसके लिए सरकार प्रतिबद्ध है डॉ रमन सिंह ने मुख्य अतिथि की आसंदी से मरवाही के तेंदूपत्ता वितरण कार्यक्रम में बिलासपुर कोरबा एवं जांजगीर-चांपा के किसानों को 24.58 करोड़ रुपए का बोनस वितरण किया इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री विष्णुदेव साय वन मंत्री महेश गागड़ा सांसद जांजगीर चांपा कमला देवी पाटले कोरबा सांसद डॉ बंशीलाल महतो बिलासपुर सांसद लखनलाल साहू राज्य महिला आयोग अध्यक्ष हर्षिता पांडे जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक साहू महापौर किशोर राय भाजपा जिलाध्यक्ष रजनीश सिंह समीरा पैकरा  सहित क्षेत्र के दिग्गज नेता सम्मिलित रहे प्रशासन के समस्त अधिकारी कार्यक्रम में उपस्थित थेमुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा है कि छह माह में प्रधानमंत्री की सौभाग्य योजना के अंतर्गत प्रदेश के लगभग सात लाख घरों में बिजली के कनेक्शन देने का लक्ष्य है। हर गांव और हर मजरेटोले तक बिजली पहुंचायी जाएगी। मुख्यमंत्री आज बिलासपुर जिले के मरवाही विकासखंड में आयोजित तेन्दूपत्ता तिहार को सम्बोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर बिलासपुर और कोरबा, जांजगीर चांपा केेे  तेन्दूपत्ता संग्रहकों को 24 करोड़ 54 लाख रूपए से अधिक बोनस राशि ऑनलाइन वितरित की।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर लगभग मरवाही सिवनी मार्ग हेतु 3500000 रूपय की स्वीकृति कि जिसे जल्दी बजट में शामिल किया जाएगा
मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य आज देश का तेजी से विकसित होता राज्य है। अन्तर्राष्ट्रीय रेटिन एजेंसी ने छत्तीसगढ़ को गुजरात और हरियाणा के साथ सबसे तेज विकास दर और सबसे बेहतर आर्थिक प्रबंधन वाले राज्य के साथ शामिल किया है। मुख्यमंत्री ने तेन्दूपत्ता संग्रहकों के जीवनस्तर को बेहतर बनाने के लिए राज्य सरकार द्वारा संचालित की जा रही योजनाओं की जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि बिलासपुर कोरबा एवं जांजगीर चांपा जिले में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अंतगर्त अब तक गरीब परिवारों की 80 हजार महिलाओं को रसोई गैस कनेक्शन 200 रूपए के पंजीयन शुल्क पर दिए गए है। अगले वर्ष में 80 हजार महिलाओं को रसोई गैस कनेक्शन दिए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने सभी लोगों से मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के स्मार्टकार्ड बनवाने का आग्रह करते हुए कहा कि इस स्मार्ट कार्ड से अब चुने हुए अस्पतालों मंे 50 हजार रूपए तक का इलाज निःशुल्क कराया जा सकता है। उन्होंने संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने के लिए महतारी एक्सप्रेस योजना, तीर्थ यात्रा योजना, मुख्यमंत्री खाद्य एवं पेाषण सुरक्षा योजना, मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना की जानकारी भी दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि सौर सुजला योजना के अंतर्गत  लगभग 50 हजार किसानों को सौर सिंचाई पम्प अनुदान पर दिए जाएंगे मुख्यमंत्री ने एक सुलभ शौचालय का निर्माण कराए जाने की भी घोषणा की क्षेत्र को सूखाग्रस्त होने के कारण आर बी सी 6 4 के तहत राहत राशि बीमा राशि एवं मुआवजा राशि जल्द ही प्रदान करने की बात कही
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के नेता जनप्रतिनिधि गण एवं प्रशासन के सभी अधिकारी उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed