महंगाई के विरोध में प्रदेश कांग्रेस विधि विभाग का धरना
पेट्रोल, डीजल एवं गैस के लिए लोन मेला लगाकर किया विरोध प्रदर्शन
रायपुर/16 मार्च 2021। प्रदेश कांग्रेस कमेटी विधि विभाग के अध्यक्ष संदीप दुबे ने कहा कि मोदी सरकार की गलत आर्थिक नीतियों की वजह से ईंधन की कीमत में बेतरतीब इजाफा हो रहा है, जीडीपी गोता लगा रही है लेकिन केंद्र की मोदी सरकार ठीकरा पिछली सरकारों पर फोड़ने में लगी है। हाल ही में हमारी राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी जी ने भी अपने खत में लिखा है, ’जिस तरह जीडीपी ’गोता खा रही’ है और ईंधन के दाम बेतरतीब बढ़ रहे हैं, सरकार अपने आर्थिक ’कुप्रबंधन’ का ठीकरा पिछली सरकारों पर फोड़ने में लगी है। सरकार ईंधन के बढ़े दाम वापस ले और इसका लाभ हमारे मध्यम एवं वेतनभोगी वर्ग, किसानों, गरीबों तक पहुंचाएं।
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र वर्मा ने कहा कि केंद्र की जनविरोधी मोदी सरकार ने पेट्रोल पर टैक्स में तीन गुना वृद्धि की है। कैग की एक अन्य रिपोर्ट के मुताबिक, वित्त वर्ष 2019-20 (अप्रैल 2019 से मार्च 2020) के बीच टोटल एक्साइज कलेक्शन 2.39 लाख करोड़ रुपए रहा था। मोदी सरकार जब 2014 में सत्ता में आई थी, उस समय पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी काफी कम हुआ करती थी। 2014 में पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी 9.48 रुपए और डीजल पर 3.56 रुपए प्रति लीटर थी। इस समय पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी 32.90 रुपए और डीजल पर 31.80 रुपए है। मोदी सरकार केवल डीजल, पेट्रोल पर मुनाफाखोरी करके विगत 7 वर्ष में ही 21 लाख़ करोड़ से अधिक की राशि देश की जनता से वसूली है।
रसोई गैस की सब्सिडी अघोषित रूप से पिछले दरवाजे से खत्म की जा रही है। 350 रूपए में मिलने वाली रसोई 800 से ऊपर पहुंचा दी गई है। गैस सब्सिडी की राशि जो बैंक खातों में 300 से 350/- प्रति सिलेंडर वापस आते थे, अब 18, 20, 22 रूपए पर समेट दिया गया है। मुनाफाजिवी, कमीशनखोर केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ़ प्रदेश के कोने-कोने से आए अधिवक्तागणों और विधि प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों ने सभा को संबोधित किया।
धरना प्रदर्शन के पश्चात विधि प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और अधिवक्ताओं ने अध्यक्ष संदीप दुबे के नेतृत्व में प्रधानमंत्री के नाम जिलाधीश को ज्ञापन सौंपा गया।
कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला, विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष संदीप दुबे, देवा देवांगन, प्रदेश उपाध्यक्ष, मनोज ठाकुर उपाध्यक्ष, मोहन निषाद महामंत्री, नंदकुमार पटेल प्रदेश सचिव, अरमान खान प्रदेश सचिव, विजय राठौड़ ज़िला अध्यक्ष, कहकशा दानी ज़िला अध्यक्ष, महेन्द्र देवांगन, दाऊ लाल साहु, आदित्य झा, आलोक झा, आवादनारायन द्विवेदी, शरद पांडेय, अजय हंसा, हिमांशु शर्मा, कृष्णा देवांगन, सोनल गुप्ता, विजय चौधरी, रेवा शंकर पटेल, सादिक अली, रागनी पांडेय, समीम रहमान, दीपक साहु, सुरेश साहु, अजय जोशी, राजु कड़ोले सहित बड़ी संख्या में अधिवक्तगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सोनल कुमार गुप्ता ने किया।