बालोद : राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस के अवसर पर भाजपा शहर मंडल ने जन जागरण अभियान की शुरुआत की
बालोद। आज भाजपा शहर मंडल के लोगों ने शहर के विभिन्न वार्डों के बुजुर्गों को कोविड वैक्सिंग सेंटर तक लाने की व्यवस्था भी की उनका टीकाकरण भी कराया और यह अभियान भाजपा शहर मंडल का अभी कुछ दिनों तक अनवरत जारी रहेगा लगभग आज शहर से 30 लोगों को शहर मंडल के प्रतिनिधि मंडल ने लाकर कोविड-19 का टीकाकरण करवाया जिसमें नयापारा, शिकारीपारा व कुंदरू पारा के लोग शामिल है
शहर मंडल के अध्यक्ष सुरेश निर्मलकर ने बताया कि हमारा यह प्रचार और जन जागरण अभियान 3 अप्रैल तक अनवरत जारी रहेगा जिसमें हम लोगों को कोविड-19 के वैक्सीन के लिए प्रेरित करके उनको कॉविड वैक्सीन सेंटर तक लाकर उनका टीकाकरण कराएंगे और शहर के वृद्ध जनों से नागरिकों से मेरा अनुरोध है कि आप आगे हैं और इस टीकाकरण को लगाकर सुरक्षित जीवन जिए
इस अभियान में युवा मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष अमित चोपड़ा, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष लीला शर्मा,शहर महामंत्री नरेंद्र सोनवानी,शहर मंत्री प्राची लालवानी, शहर मंत्री कमल पंपलिया,अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला महामंत्री राजेंद्र कानेकर, महिला नेत्री हितेश्वरी कौशिक,रेखा यादव,दिनेश तापड़िया,नेमचंद साहू,आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहें