December 5, 2025

लगभग 80 हजार रूपए मूल्य के 7 नग साल लकड़ी की जप्ती

0
लगभग 80 हजार रूपए मूल्य के 7 नग साल लकड़ी की जप्ती

रायपुर, 15 मार्च 2021/ वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत आज धमतरी वन मंडल के अंतर्गत वन परिक्षेत्र बिरगुडी के ग्राम पचघरिया (बेलर) में 82 हजार रूपए मूल्य के 7 नग साल लकड़ी की जप्ती की गई। वनमण्डलाधिकारी धमतरी श्रीमती सतोविशा समाजदार के मार्गदर्शन में गठित टीम द्वारा वन मंडल के अंतर्गत सघन जांच जारी है। इस तारतम्य में आज वन विभाग के दल ने जांच के दौरान अवैध कटाई कर खेत में रखे गए साल लकड़ी को पकड़ लिया। इसमें आरोपी आसाराम गोंड़ के खिलाफ वन अपराध अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किए गए हैं। जप्त लकड़ी को शासकीय काष्ठागार नगरी में जमा किया गया है। आरोपी द्वारा उक्त लकड़ी को अवैध कटाई कर पास के ही खेत में रखा गया था। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *