November 23, 2024

विधिक जागरूकता शिविर ‘भारत का अमृत महोत्सव ‘का हुआ आयोजन

0

सूरजपुर : जिला न्यायाधीश, अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सूरजपुर श्री हेमंत सराफ के दिशा निर्देशन में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सूरजपुर के निर्देशन में भारत का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के शुुभारंभ अवसर पर 12 मार्च को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सूरजपुर की ओर से पैरालीगल पालटियर सत्य नारायण सिंह, आशा गोंड एवं उमेश कुमार राजवाड़े द्वारा मंगल भवन जेल पारा सूरजपुर में तथा तालुका विधिक सेवा समिति प्रतापपुर की ओर से विकाश कुमार प्रजापति के द्वारा ग्राम पंचायत मरहठा में विशेष विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर में सत्य नारायण ने कहा जिला विधिक सेवा आधिकरण का उद्देश्य न्याय की पहच का समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुचाने का उद्देश्य है। आज न्याय की लड़ाई खर्चीला हो गया है, लेकिन सबको समान अधिकार समान न्याय मिले इसके लिए भी शासन से विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम 1987 बनाकर व्यवस्था की है, किन्तु जागरूकता की कमी के कारण समाज का अंतिम व्यक्ति आज भी पिछ़ा हुआ है। उक्त शिविर में निःशुल्क विधिक सहायता नालसा के द्वारा संचालित योजना (आदिवासियों के अधिकारों का संरक्षण और प्रवर्तन के लिए विधिक सेवाएं) योजना 2015 से सबंधित विषयों पर जानकारी प्रदान किया गया। उक्त शिविर में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा वनवासियों के अधिकार, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण नियम 1996 भारतीय वन अधिनियम तथा शिक्षा का अधिकार अधिनियम एवं आदिवासियों में शिक्षा संबंधी समस्याओं पर चर्चा किया तथा नालसा द राज्य विधिक सेवा प्राधिकारण एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित टोल फ्री नंबर 15100, 18002332528 तथा महिला के लिए संचालित सखी वन स्टाप सेंटर 181 फ्री सेवाओं की जानकारी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *