November 23, 2024

मॉरीशस के राष्ट्रीय दिवस समारोह के लिए भारतीय नौसेना का जहाज आईएनएस शार्दुल पोर्ट लुई पहुंचा

0

नई दिल्ली : भारतीय नौसेना (आईएन) के पहले प्रशिक्षण स्क्वाड्रन का एक जहाज, आईएनएस शार्दुल 10 से 13 मार्च, 2021 तक मॉरीशस में पोर्ट लुई की यात्रा पर है। आईएनएस शार्दुल, दक्षिणी हिंद महासागर के देशों में विदेशी तैनाती के हिस्से के रूप में यात्रा कर रहा है। ​यह पोत 12 मार्च, 2021 को मॉरीशस के राष्ट्रीय दिवस पर आयोजित समारोह में हिस्सा लेगा और ईईजेड की निगरानी में मॉरीशस नेशनल कोस्ट गार्ड के साथ समन्वय करेगा।​

मॉरीशस के राष्ट्रीय दिवस समारोह पर भारतीय नौसेना के जहाज की यह यात्रा दोनों देशों के बीच घनिष्ठ संबंधों और मजबूत दोस्ती को उजागर करती है। इस यात्रा का उद्देश्य द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करना और दोनों देशों के बीच समुद्री सुरक्षा सहयोग को बढ़ाना भी है।

आईएनएस शार्दुल पूर्ण रूप से स्वदेशी है, जिसे गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स (जीआरएसई) ने कोलकाता में बनाया है। इसे 2007 में भारतीय नौसेना में कमीशन किया गया था। आईएनएस शार्दुल भारतीय नौसेना का युद्धक जहाज है, जो युद्धक टैंक, सैनिकों और एक साथ कई हेलीकॉप्टर ले जाने में सक्षम है। जहाज आईएनएस शार्दुल ने हाल के दिनों में मानवीय सहायता और आपदा राहत अभियानों में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। खासकर मार्च, 2020 में मेडागास्कर में 600 टन खाद्यान्न की डिलीवरी की। कोविड-19 महामारी के दौरान विभिन्न देशों में फंसे प्रवासी भारतीयों को सुरक्षित स्वदेश लाने के लिए जून, 2020 में चलाये गए ऑपरेशन समुद्र सेतु में भी हिस्सा लिया था।​

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *