मंत्री गुरू रूद्रकुमार महाशिवरात्रि महोत्सव में हुए शामिल
रायपुर, 11 मार्च 2021/ लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग मंत्री गुरु रुद्रकुमार आज अहिवारा क्षेत्र की ग्राम पंचायत कोड़िया में आयोजित महाशिवरात्रि महोत्सव में शामिल हुए। उन्होंने वहां स्थित ऐतिहासिक स्वयंभू शिवलिंग मंदिर पहुंचकर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की। मंत्री गुरू रूद्रकुमार ने महाशिवरात्रि महोत्सव में शामिल लोगों को बधाई और शुभकामानाएं देते हुए कहा कि भगवान की कृपा सब पर बनी रहें, इस पावन पर्व पर यही मेरी शुभेच्छा है।
इस अवसर पर ग्राम कोड़िया के सरपंच श्री झुमुकलाल साहू ने मंत्री गुरु रुद्रकुमार का ग्रामवासियों की ओर से पुष्पहार एवं श्रीफल भेंट कर स्वागत-सम्मान किया। सरपंच श्री साहू ने इस मौके पर ग्रामवासियों की मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा। मंत्री गुरु रुद्रकुमार ने ग्रामवासियों की मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने तथा ग्रामीणों की मंशा के अनुरूप मंदिर परिसर में डोम निर्माण एवं सांस्कृतिक मंच का विस्तार कराने की घोषणा की। इस अवसर पर उन्होंने प्रदेशवासियों को महाशिवरात्रि पर्व की बधाई और शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम के दौरान मंदिर निर्माण समिति के पदाधिकारी और अहिवारा क्षेत्र के जनप्रतिनिधि सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।