December 14, 2025

बजरंग बहादुर सोनी बने श्रमजीवी पत्रकार संघ के ब्लाक अध्यक्ष

0
IMG-20210311-WA0009

उमरिया (अबिरल गौतम) मानपुर विधानसभा क्षेत्र मुख्यालय के एक मात्र सक्रिय संगठन मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ में निष्पक्ष व उत्क्रष्ट पत्रकारिता को देखते हुए संगठन के जिम्मेदारों द्वारा दोबारा पुनः बजरंग बहादुर सोनी को ब्लाक अध्यक्ष के रूप में जिमेदारी देते हुए मनोनीत किया गया जानकारी हो कि श्री बजरंग सोनी जी को पहले भी इस सक्रिय संगठन मे ब्लाक अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई थी जिसे निष्पक्षता पूर्वक करीब दो वर्ष तक पद पर निर्बिरोध बने रहे इसी बीच कुछ सान्थियों ने भी अध्यक्ष बनने की पेशकश की जिन्हें उनके मन मुताविक अध्यक्ष व कार्यकारी अध्यक्ष पद सौंप दिया गया था नतीजन हाल ही में देखा गया कि ब्लाक इकाई के समस्त पत्रकार बिखर चुके थे जिन्हें एक करने के लिए विकल्प ढूंढा गया और प्रदेश अध्यक्ष सम्माननीय श्री शलभ भदौरिया जी एवं कार्यकारी अध्यक्ष जनाब मोहम्मद अली जी के निर्देशानुसार प्रदेश सचिव श्री मेहंदी हसन जी एवं चंद्रकांत दुबे जी एवं सम्भागीय सचिव रामस्वयम्बर सर्मा जी एवं कौशल बाबा पाठक जिला अध्यक्ष जी की अगुवाई में मानपुर क्षेत्र के समस्त पत्रकारों की एक विशेष बैठक का आयोजन मानपुर के शिव होटल स्थित हाल में किया गया जहां बारी बारी से सभी पत्रकारों की विभिन्न समस्याओं से पदाधिकारी गण अवगत हुए जिसका निष्कर्ष निकालते हुए सभी पत्रकार सांथी एक राय होकर सभी ने बजरंग बहादुर सोनी को अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपने की आवाज उठाई और एक सुर में दहाड़ मार जयघोष लगाते हुए कहने लगे कि (मानपुर में श्रमजीवी पत्रकार संघ बचाना है तो बजरंग भाई को ब्लाक अध्यक्ष बनाना है)जिसकी जानकारी जिम्मेदारों द्वार तत्काल माननीय प्रदेश अध्यक्ष महोदय श्री शलभ भदौरिया जी भोपाल एवं मुख्य कार्यकारी अध्यक्ष जनाब मो.अली जी को फोन के माध्यम से दी गई जहां से आदेश मिलते ही उमरिया जिले के अध्यक्ष कौशल बाबा पाठक जी द्वारा घोषणा करते हुए बजरंग बहादुर सोनी जी को मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ ब्लाक इकाई मानपुर का ब्लाक अध्यक्ष पद की कमान सौंपी गई सांथ ही उज्वल भविष्य की सुभकामनाएँ दी गई

इष्टमित्रों द्वारा बधाइयों का लगा तांता

बजरंग बहादुर सोनी के ब्लाक अध्यक्ष की घोषणा सुनते ही स्थानीय से लेकर प्रदेश तक के मित्रगण एवं पत्रकार सान्थियों ने फोन पर बधाई देना सुरु हो गए मानो इतने बधाई दादाओं के फोन आये की श्री सोनी जी के फोन की बैटरी खत्म हो गई उन्हें फोन चार्ज में लगा कर सबको धन्यवाद देना पड़ा

स्थानीय पत्रकारों ने फूल मालाएं पहना कर दी बधाई

मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ ब्लाक इकाई के समस्त पत्रकार सन्थियों ने जब अपने मनपसंद के सांथी को अपना अध्यक्ष बना लेने में कामयाब हुए तो उनकी खुसी का इजहार कर पाना मुश्किल हो गया आनन फानन में पत्रकार सान्थियों द्वारा फूल मालाएं की व्यवस्था बनाई गई और माला पहना कर सभी सन्थियों ने बजरंग बहादुर सोनी को बधाई दिए और कहा कि अब हम सब एक हैं उक्त सुभअवसर पर मो,खालिक अंसारी,भागीरथी भट्ट,त्रिवेणी दुवेदी,आसुतोष त्रिपाठी,रामाभिलाष त्रिपाठी,महेंद्र मिश्रा,मोबीन साह,सुखरागर पांडे,कमलेश यादव,कृष्ण कुमार उपाध्याय,रण बहादुर संजोडी सिंह,राजू गुप्ता,समरजीत दुवेदी,विजय दुवेदी,शेषनारायण गुप्ता,कुलदीप गुप्ता,राहुल दुवेदी,कृष्ण कुमार कुशवाहा,जय सर्मा,राजर्षि मिश्रा,धन्नू सोनी,कोमल सेन,बबलू केवट,विकास श्रीवास्तव,अमित प्रधान,नवीन दुवेदी आदि सभी पत्रकार सान्थियों सहित ईस्ट मित्रों ने भी बधाई देकर श्री सोनी जी का उत्साहवर्धन किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed