November 23, 2024

सविप्रा उपाध्यक्ष विधायक कमरो ने विधानसभा क्षेत्र में दी 4 करोड़ 11 लाख की बड़ी सौगात

0

बहुप्रतीक्षित बहरासी से खाड़ाखोह वाया बेनीपुरा पहुंच मार्ग के साथ घघरा में होगा प्री-मैट्रिक छात्रावास का निर्माण
मनेन्द्रगढ़। सरगुजा विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष एवं भरतपुर-सोनहत विधायक
गुलाब कमरो ने
अपने विधानसभा क्षेत्र में एक बार फिर पीएमजीएसवाई योजना के अंतर्गत सड़क
निर्माण हेतु 2
करोड़ 59 लाख की एक और बड़ी सौगात दी है।
उल्लेखनीय है कि लंबे समय से बहरासी पहुंच मार्ग के लिए स्थानीय
ग्रामीणों के द्वारा सड़क निर्माण
की मांग की जा रही थी। बहरासी तक पहुंच मार्ग न होने के कारण आसपास के
ग्रामीण क्षेत्र के
लोगों को आवागमन करने में भारी परेशानी उठानी पड़ रही थी। पिछले 15 सालों
तक प्रदेश में
भाजपा की सरकार रही और क्षेत्र में भाजपा के विधायक रहे, लेकिन बहरासी तक
पहुंच मार्ग नहीं
बनवाया जा सका। प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के बाद भरतपुर-सोनहत विधानसभा
क्षेत्र के विधायक
गुलाब कमरो ने बहरासी पहुंच मार्ग बनवाने के लिए प्रयास किया। उनका यह
प्रयास रंग लाया
और बहरासी तक पहुंच मार्ग पीएमजीएसवाई योजना के तहत डामरीकरण सड़क की स्वीकृति
मिल गई। इसके लिए 2 करोड़ 59 लाख की राशि स्वीकृत की गई है। स्वीकृत राशि से 7.40
किलोमीटर की लंबी सड़क का निर्माण कराया जाएगा। साथ ही विधायक गुलाब कमरो ने दूरस्थ
वनांचल क्षेत्र ग्राम पंचायत घाघरा में 1 करोड़ 52 लाख की लागत के 50 सीटर
प्री मैट्रिक
(अनुसूचित जनजाति बालक छात्रावास) भवन निर्माण का विधिवत भूमि पूजन किया। इस सड़क
निर्माण से ग्राम बेनीपुरा, हर्रि, करवा, बड़वार, मैनपुर, जुइली के
ग्रामीण व छात्र अब सीधे बहरासी
पहुंच सकेंगे। उन्हें पक्की सड़क आवागमन हेतु उपलब्ध हो सकेगी।
पीएमजीएसवाई योजना के
अंतर्गत पक्की सड़क बनने व 50 सीटर प्री मैट्रिक (अनुसूचित जनजाति बालक
छात्रावास) भवन
निर्माण राशी की स्वीकृति मिलने पर क्षेत्रवासियों ने विधायक गुलाब कमरो
के प्रति आभार प्रगट
करते हुए प्रसन्नता जाहिर की है।

परिणय-सूत्र में बंधे 29 जोड़े, विधायक ने दिया आशीर्वाद
मनेंद्रगढ़। भरतपुर-सोनहत विधायक गुलाब कमरो के मुख्य आतिथ्य में एकीकृत बाल विकास
परियोजना भरतपुर द्वारा आयोजित मुख्यमंत्री कन्या सामूहिक विवाह
कार्यक्रम योजना अंतर्गत 29
जोड़ों का विवाह सम्पन्न हुआ। गाजे बाजे के साथ निकली बारात में विधायक गुलाब कमरो
शामिल हुए साथ ही विधायक ने नए जोड़ों को दाम्पत्य जीवन में प्रवेश करने
पर उन्हें उज्वल
भविष्य की कामना के साथ उपहार देकर आशीर्वाद दिया। वहीं विधायक ने अपने
दौरे कार्यक्रम में
हितग्राहियों को इलाज व शिक्षा के लिए आर्थिक सहायता राशि के चेक वितरित किए साथ ही
ग्रामीणों से रूबरू होकर क्षेत्र की समस्याएं व विकास कार्यों की जानकारी
ली। इस दौरान भरतपुर
ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष रवि प्रताप सिंह, कोटाडोल ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष
रामप्रकाश मानिकपुरी,
जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज खलखो, एसडीएम आरपी चौहान, तहसीलदार बजरंग साहू,
परियोजना अधिकारी शोभा सिंह, विधायक प्रतिनिधि अंकुर प्रताप सिंह, जिला
महामंत्री रामनरेश
पटेल, संयुक्त महामंत्री अवधेस सिंह, विनीत सिंह, बृजेश शर्मा सहित
अधिकारी-कर्मचारी,
जनप्रतिनिधि व बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे।

महाशिवरात्रि पर अमृतधारा महोत्सव-2021 आज
मनेंद्रगढ़। महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर जिले के प्रमुख पर्यटन स्थल
अमृतधारा में अमृतधारा
महोत्सव-2021 का शुभारंभ सविप्रा उपाध्यक्ष विधायक गुलाब कमरो के मुख्य आथित्य व
संसदीय सचिव अंबिका सिंहदेव की अध्यक्षता एवं विशिष्ट अतिथि मनेंद्रगढ़
विधायक डॉ. विनय
जायसवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष रेणुका सिंह, चिरिमिरी महापौर कंचन जायसवाल, जिला
पंचायत सभापति उषा सिंह, जनपद अध्यक्ष डॉ. विनय शंकर सिंह, उपाध्यक्ष
राजेश साहू व सरपंच
सोनसाय पंडो की गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न होगा। कार्यक्रम में
पारम्परिक खेल, छत्तीसगढ़ी
व्यंजन प्रतियोगिता, लोक कलाकारों की प्रस्तुति एवं स्थानीय कलाकारों की
प्रस्तुति से महोत्सव
का आगाज होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *